
छर्रा में हुआ ट्रेक्टर चोरी के आरोपी को सिटी कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार चोरी के आरोपी को भेजा गया न्यायिक रिमांड पर,
आरोपी द्वारा अपने साथियों के साथ जुर्म करना किया स्वीकार,
प्रकरण के फरार आरोपियों की पता तलाश जारी,
सारंगढ़ टाईम्स न्यूज/सारंगढ़,
सारंगढ़ सिटी कोतवाली के अर्न्तगत आने वाला छर्रा गांव में 5 मार्च की आधी रात को हुआ ट्रेक्टर के चोरी के मामले का पर्दाफाश कर दिया है। ट्रेक्टर चोरी करने वाले आरोपी राहुल दास को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। अन्य फरार आरोपियो की तलाश जारी है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार श्रीमान पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा, अति0 पुलिस अधीक्षक श्रीमती निमिषा पाण्डेय एवं एसडीओपी श्रीमति स्नेहिल साहू के द्वारा चोरी के बढते अपराधो पर रोकथाम हेतु लगातार निर्देशित किये जाने पर थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक कामिल हक के कुशल मार्ग दर्शन में थाना सिटी कोतवाली सारंगढ़ के स्टाफ द्वारा चोरी के प्रकरण अप0क्रं0- 99/2025 धारा- 303(2)3(5)बी.एन.एस. में कार्यवाही की गई। प्रकरण में दिनांक 05.03.2025 को प्रार्थी नाना साहब पिता धोधो उर्फ बुधू साकिन उम्र 55 वर्ष सा0 छर्रा थाना सिटी कोतवाली सारंगढ़ ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 04.03.2025 के रात्रि करीबन 01.30 बजे से 02.00 बजे कोई अज्ञात चोर द्वारा इसके घर के सामने गली में खड़े ट्रेक्टर कमांक सीजी-13एव्ही-8035 मय ट्राली कमांक सीजी-13-एएच-4266 को चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया
विवेचना पतासाजी दौरान ग्राम पेन्डरवा व काटा हरदी नंदेली रोड में चोरो द्वारा उक्त ट्रेक्टर व अपनी मोटर सायकल कमांक सीजी- 13यू-7496 हीरो स्लेण्डर प्लस व सीजी-13एक्यू-7165 होण्डा साईन को छोड़कर भाग गये प्रार्थी के निशादेही में उक्त वाहन जप्त कर पुलिस कब्जा लिया गया एवं संदेही आरोपीयो की पतासाजी दौरान तकनीकी साक्ष्य के आधार पर संदेही राहुल दास पिता सुन्दर दास उम्र 19 वर्ष साकिन पिण्डरी थाना सारंगढ़ जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ छ.ग से पूछताछ करने पर अपने साथी प्रिंस व अन्य के साथ जुर्म करना स्वीकार किया जिसे आज दिनांक 21.03.2025 गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। प्रकरण में अन्य फरार आरोपियों की पतासाजी की जा रही है। उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक कामिल हक, सउनि मस्तराम कश्यप, प्र0आर0- 59 कैलाश जांगड़े, आरक्षक ओमचंद साहू, सुरेन्द्र पटेल, भुनेश्वर चंद्रा, महिला आरक्षक शंकुतला जायसवाल व समस्त थाना स्टॉफ की प्रमुख भूमिका रही।