अब रायपुर से अहमदाबाद के लिए रोजाना मिलेगी फ्लाइट, जाने कितना होगा किराया
रायपुर से अहमदाबाद जाने वाले हवाई यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. खबर ये है कि अब 1 अक्टूबर से उन्हें रायपुुर से तीन दिन नहीं बल्कि पूरे हफ्ते सीधी फ्लाइट मिलेगी. इसके लिए इंडिगो ने टिकटों की बुकिंग शुरू कर ली है.
रायपुर. देश के हवाई यात्रियों को 1 अक्टूबर से अहमदाबाद के लिए रोजाना सीधी फ्लाइट की सौगात मिलेने वाली है. कंपनी ने शेड्यूल जारी कर टिकटों की बुकिंग करनी अभी से शुरू कर दी है. अब तक अहमदाबाद-रायपुर-अहमदाबाद सेक्टर में सप्ताह में तीन दिन ही फ्लाइट का संचालन किया जाता था. बजट एयरलाइन्स इंडिगो को डायरेक्टर जनरल आफ सिविल एविशन से अहमदाबाद- रायपुर-अहमदाबाद सेक्टर में संचालित फ्लाइट के रोजाना संचालन की अनुमति मिल गई है. इसके साथ ही कंपनी ने प्रस्तावित शेड्यूल के साथ टिकटों की बुकिंग भी शुरू कर दी है. इस फ्लाइट से एक अक्टूबर को अहमदाबाद जाने और आने की टिकटें 4500-5000 रुपए में उपलब्ध हो रही है.
त्योहारी सीजन के साथ इस फ्लाइट के नियमित संचालन से प्रदेश का गुजरात के साथ व्यापार बढ़ेगा. पिछले करीब तीन वर्षों से इस उड़ान का संचालन सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को ही किया जाता था. यात्रियों की अच्छी डिमांड को देखते हुए अब कंपनी ने इसे नियमित चलाने का फैसला किया है.
बता दें कि इंडिगो स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से कोलकाता, मुम्बई, दिल्ली, लखनऊ, गोवा, हैदराबाद, भोपाल, बंगलुरू, भुवनेश्वर, प्रयागराज, जगदलपुर, इंदौर, कोच्चि, चेन्नई, पुणे और अहमदाबाद के लिए उड़ानों का संचालन कर रही है. सबसे ज्यादा एक दिन में ही चार उड़ानें दिल्ली-रायपुर-दिल्ली सेक्टर में संचालित की जाती हैं. (Raipur to Ahmedabad Flight)
ये है फ्लाइट का शेड्यूल (Raipur-Ahmedabad-Raipur Flight)
- इंडिगो 6 ई-6193 अहमदाबाद से 14.16 बजे
- रायपुर 16.05 बजे
- इंडिगो 6 ई- 6194 रायपुर से 16.40 बजे
- अहमदाबाद 18.20 बजे
S.S. finance
सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले मे अब किसी भी प्रकार के लोन हेतु चिंता ना करें हम लेकर आये हैं समस्त प्रकार के लोन एक ही छत के नीचे….
होम लोन
मॉडगेज लोन
बिजनेस लोन
कार लोन ( नया – पुराना )
भारी वाहन लोन ( नया – पुराना )
ओपन लैंड फाइनेंस
कमर्शियल वाहन लोन
प्लांट प्रोजेक्ट लोन
पर्सनल लोन
( शासकीय – अशासकीय)
पेंशन लोन ( रिटायरमेंट के बाद )
सीसी लोन ( आडिटेड फर्म )
बिजी / सीसी लोन
नजुल प्लाट मे कंस्ट्रशन हेतु फाइनेंस उपलब्ध
अभी प्रकार के ईन्शुरेंस उपलब्ध
(एलआईसी, एसबीआई , टाटा के अलावा अन्य भी उपलब्ध )
Contact-
मयूरेश केशरवानी
7987698600
9827893338
गौतम कुमार
पता – जन सेवा केंद्र, रायगढ़ रोड़
आईसीआईसीआई बैंक के सामने
सारंगढ़


