
SARANGARH NEWS फिर हुई सड़क दुर्घटना : लगातार हो रहे हादसे से ग्रामीणों ने जताई चिंता ओवरलोड फ्लाईऐश वाहन की टायर फटने से अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलटी, सामने आ रही डंपर को भी किया क्षतिग्रस्त
सारंगढ़ टाईम्स न्यूज/साल्हेओना,
चंद्रपुर-सरिया मुख्य मार्ग पर चलने वाली फ्लाईऐश डंपरों की रेलमपेल से आए दिन सड़क हादसे हो रही है। इससे आसपास के रहवासियों में दहशत व चिंता बना हुआ है। रविवार सुबह 10 . 15 बजे गुडेली से फ्लाईऐश लोड कर लातनाला से होकर कटंगपाली तरफ आ रही डंपर की सामने पहिए की टायर फटने से 15 फीट दूर जाकर पलट गई। टायर फटने से अनियंत्रित होने के साथ ही सामने से आ रही एक डंपर को रगडते हुए क्षतिग्रस्त कर दिया।
इस घटना में दोनों वाहन के चालकों को मामूली चोट आई है। मिली जानकारी के अनुसार रविवार सुबह 10.15 बजे साल्हेओना के अग्रोहा पब्लिक स्कूल के पास फ्लाईऐश लोड डंपर क्र. सीजी 13 बीबी 3421 की सामने टायर फट गया और एक्सल भी टूटने के बाद डंपर अनियंत्रित होते हुए दूसरे साइड जाने के दौरान कटंगपाली- नौघटा से वापस आ रही डंपर क्र. सीजी 13 ए क्यू 8260 रगडते हुए सड़क किनारे पलट गई।
फ्लाईऐश लोड वाहन गुडेली के कौशिक साहू और क्षतिग्रस्त डंपर बाडादरहा के ईश्वरी पटेल का होना बताया जा रहा है। एक दिन पहले शुक्रवार शाम को भी दो बडे़ वाहनों की जबरजस्त भिडंत इसी मार्ग की मानिकपुर – कुधरगढी मोड़ पर हुई थी। इसके बावजूद भी फ्लाईऐश लोडेड वाहनों पर कार्रवाई नहीं हो रही है। फ्लाईऐश लोड वाहनों की लोडिंग व रफ्तार बेकाबू कटंगपाली क्षेत्र के पत्थर खदानों को भू भराव के लिए गुडेली, बाडादरहा, बड़े भण्डार के फैक्ट्रियों से फ्लाईऐश की आपूर्ति करने की होड़ ट्रांसपोर्टर्स लगे हुए हैं। इनके फ्लाईऐश लोड वाहनों में ओवरलोडिंग के साथ साथ तेज रफ्तार के कारण लगातार हादसे होने लगे है। इन वाहनों पर सरिया पुलिस की नजर नहीं है और मनमानी ढंग से फ्लाईऐश लोड वाहनों को चलाई जा रही है।