
पुर्णिमा मनहर ने खम्हारपाली, डौकीझोर, गाताडीह, नुनपानी, सिरौली, लेन्ध्रा क्षेत्र का किया दौरा
सारंगढ़ टाईम्स.
सुश्री पुर्णिमा मनहर ने आज जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 07 के कई गांवों का दौरा किया और आर्शीवाद मांगा। भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा अधिकृत प्रत्याशी सुश्री पुर्णिमा मनहर ने खम्हारपाली, डौकीझोर, गाताडीह, नुनपानी, सिरौली, लेन्ध्रा क्षेत्र का दौरा किया। पुर्णिमा मनहर के साथ कदम से कदम मिलाकर चल रहे सभी वरिष्ठ भाजपा नेताओं और नेत्रियों ने ग्रामवासियों से पुर्णिमा को जीत दिलाने लगातार आर्शीवाद मांगा। जनसम्पर्क के साथ ही साथ लेन्ध्रा में कार्यकर्ताओं के लिए कार्यालन उद्वाटन भी किया गया। भाजपा की तरफ से अधिकृत प्रत्याशी पुर्णिमा मनहर को पतंग छाप प्राप्त हुआ है।
जनसम्पर्क के दौरान पुर्णिमा ने ग्राम वासियों की समस्याएं भी सुनी और जल्द ही निराकरण करने का वादा भी किया। पुर्णिमा मनहर ने कहा कि मुतभूत समस्याओं का निराकरण मेरी पहली प्राथमिकता होगी। केन्द्र की मोदी सरकार के राज में समाज के अंतिम पायदान में खडे व्यक्ति तक मोदी सरकार के योजनाओं को पहुंचाना मेरा मुख्य उद्देश्य रहेगा। पुर्णिमा मनहर ने ग्रामीण जनों से वादा किया कि क्षेत्र वासियों के सभी सुख दुख की घड़ी में वो हमेशा उनके साथ खड़ी रहेगी। खम्हारपाली, डौकीझोर, गाताडीह, नुनपानी, सिरौली, लेन्ध्रा में जनसम्पर्क के दौरान जनता उनको लगातार समर्थन देती हुई नजर आयी।