
नारायण पिंटु साहु ने किया ग्राम डोमाडीह का दौरा
सारंगढ़ टाईम्स.
जनपद क्षेत्र क्रमांक 17 से जनपद चुनाव लड़ रहे युवा चेहरे पिंटु साहु ने आज अपने साथियों के साथ में ग्राम गोमाडिह का दौरा किया। युवा साथियों के साथ जन सम्पर्क कर नारायण साहु ने ग्राम विकास और क्षेत्र विकास के विषय में विस्तार से चर्चा परिचर्चा किया। नारायण साहु उर्फ पिंटु को लगातार क्षेत्रवासियों का समर्थन मिलता जा रहा है जिसके कारण अन्य प्रत्याशियों के चेहरे में चिंता की लकीरें देखने को मिल रही है। पिंटु साहु के द्वारा क्षेत्र के दौरे के दौरान हमेशा ग्राम विकास मंे सहयोग देने वाले युवा चेहरों की फौज भी देखने को मिल रही है। ग्रामीणजनों का कहना है कि जनपद पंचायत क्षेत्र का यह क्रमांक 17, युवाओं को मौका देने वाला जनपद क्षेत्र के रूप में जाना जाएगा। पिंटु साहु कल क्षेत्र के अन्य ग्रामों में दौरा करेंगे।