रायगढ़

दो मंजिला बिल्डिंग में ढलाई कर रहा था, करंट लगने से राजमिस्त्री की मौत

दो मंजिला बिल्डिंग में ढलाई कर रहा था, करंट लगने से राजमिस्त्री की मौत

दो मंजिला बिल्डिंग में ढलाई कर रहा था, करंट लगने से राजमिस्त्री की मौत

रायगढ़। निर्माणाधीन मकान के दूसरी मंजिल पर खिडक़ी का छज्जा ढालने के दौरान उपर से गुजर रहे हाई टेंशन तार की चपेट में आने से राजमिस्त्री की मौत होने का मामला प्रकाश में आया है। बताया जा रहा है कि मृतक ठेकेदार के अंतर्गत काम कर रहा था । अस्पताल से मिली तहरीर पर पुलिस ने मर्ग कायम करते हुए जांच शुरू कर दी है। उक्त घटना कोतरा रोड थाना क्षेत्र की है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार गांधी नगर कांशीराम चौक निवासी गनपत सोनी राजमिस्त्री का काम करता था। वर्तमान में गनपत फणीन्द्र पटेल ठेकेदार के अंतर्गत कोसमनारा में आनंद चौबे के मकान निर्माण का कार्य कर रहा था।

बताया जा रहा है कि मकान के दूसरी मंजिल पर खिडक़ी के छज्जा का काम चल रहा था तथा बुधवार को छज्जा की ढलाई करने के दौरान वहां से गुजर रहे हाई टेंशन तार के संपर्क में आने से करेंट का झटका लगने पर गनपत लगभग 20 फीट ऊंचाई से गिर गया। करंट लगने व ऊंचाई से गिरने के कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गया था जिसे आनन फानन में मेडिकल कॉलेज हास्पिटल में दाखिल कराया गया। उपचार केे दौरान गनपत सोनी ने दम तोड़ दिया। अस्पताल से मिली तहरीर पर कोतरा रोड पुलिस ने मर्ग कायम करते हुए शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंपते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।

6 वर्षीय मासूम के सर से उठा पिता का साया 

मृतक गनपत सोनी विवाहित था तथा उसका एक 6 वर्षीय बेटा भी है। गनपत की असमय हुई मौत से 6 वर्षीय मासूम के सर से पिता का साया उठ गया है। गनपत के वृद्ध पिता द्वारका प्रसाद सोनी को जहां जवान बेटे की अर्थी उठाना पड़ रहा है तो वहीं अब अपनी बहू व 6 वर्षीय पोते के लालन पालन की चिंता भी सताने लगी है। अब तक न तो ठेकेदार अथवा न ही मकान मालिक की ओर से किसी प्रकार की सहायता राशि उसे दी गई है और न ही प्रशासन की ओर से भी किसी प्रकार का सहयोग उसे मिल पाया है।

सुरक्षा को लेकर भी उठ रहे हैं सवाल

निजी ठेकेदारों द्वारा मजदूरों से काम तो लिया जाता है लेकिन उनकी सुरक्षा के कोई उपाय किये बिना ही ऊंचाई पर कार्य करवाया जाता है। ऐसे में मजदूर असमय काल कलवित हो जाते हैं और अपनी जिम्मेदारी से ठेकेदार भी पल्ला झाड़ लेते है। इस घटना में भी निर्माण स्थल पर सुरक्षा के उपाय में कमी उजागर हो रही है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button