11 मवेशियो को बूचड़खाना लेकर जा रहे पिकअप को चालक सहित सिटी कोतवाली सारंगढ़ पुलिस ने पकड़ा,
पशुओ के प्रति क्रुरता अधिनियम की धारा 4,6,10,11 के तहत अपराध पंजीबद्ध
आधीरात को मवेशी भरकर ले जा रहे थे बूचड़खाना,
फिर सामने आया सारंगढ़ में मवेशी का अवैध तस्करी?
सारंगढ़ टाईम्स न्यूज/सारंगढ़,
सारंगढ़ अंचल में फिर से मवेशी तस्कर सक्रिय हो गये है। बीती रात को 11 मवेशी को अवैध रूप से बूचड़ाखाना लेकर जा रहे बरमकेला क्षेत्र के पिकअप वाहन को मयचालक सिटी कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी चालक के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम की धारा 4,6,10,11 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार अजय जोल्हे पिता सुकृत दास जोल्हे उम्र 30 वर्ष ग्राम हिर्री थाना सारंगढ का रहने वाला है उन्होने बताया कि दिनांक 2.2.25 के रात्रि करीबन 4.00 बजे ग्राम पचपेडी भटठी रोड में पिअप क्र CG 13 AL 2544 के वाहन चालक अजय चौहान निवासी ग्राम सण्डा थाना बरमकेला व अन्य एक साथी के साथ गायो को उक्त पिकप वाहन में तश्करी करने के लिए ले जा रहा था कि सूचना मिलने पर घटना स्थल पर जाने पर गौं तश्कर द्वारा उक्त पिकप में 11 गाय लोड था जिसे उक्त गाय को पीकप सहित थाना सारंगढ लाया गया है मौके पर पीकप वाहन के साथ आरोपी अजय चौहान मिला है एवं उसका एक साथी फरार हो गया। उक्त 11 नग मवेशीयो का किमत करीबन 55000 रूपये है।बताया जा रहा है कि अजय को साथियो से जानकारी मिला कि एक पीकअप वाहन मवेशीयो को बुचडखाना कटींग करने के लिए तस्करी कर ले जा रहे है। सूचना पर मै अपने मित्र दिनेश जोल्हे के साथ जाकर ग्राम पचपेडी भटठी रोड पहूंचा जहां पर एक पीकअप क्र CG 13 AL 2544 मे 11 नग मवेशी भरकर ले जाया जा रहा था।
सिटी कोतवाली पुलिस सारंगढ़ नें आरोपी चालक के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम
की धारा 4,6,10,11 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है।