अकलतरा में महिला द्वारा छेड़छाड़ के आरोप और पुलिस पूछताछ से परेशान होकर युवक ने आत्महत्या की
जांजगीर-चांपा अकलतरा थाना के पीछे एक लगभग 26 से 27 वर्ष युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी बताया जा रहा है कि अकलतरा थाना के पीछे में रहने वाले युवक बल्लू यादव पिता चमरू यादव के खिलाफ बगल में रहने वाली महिला ने लगभग 3 साल पहले मारपीट छेड़छाड़ की रिपोर्ट दिखाई थी पुलिस में रिपोर्ट किए जाने से परेशान बल्लू यादव हमेशा गुमसुम रहता था कुछ दिन पूर्व महिला द्वारा फिर छेड़छाड़ मारपीट की रिपोर्ट लिखाई गई जिसके लिए उसे थाने में बुलाया गया है परंतु डर से वह थाना नहीं गया
जब वह थाना नहीं पहुंचा तो अकलतरा थाना से एक एस आई और एक आरक्षक उसके घर पहुंच कर गाली गलौज की जिससे व्यथित होकर युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली युवक ने लगभग 3:00 बजे फांसी लगाई है उस समय घर पर एक छोटी भतीजी थी जिसे चाचा को फांसी पर लटके देखकर फांसी की रस्सी को काटा और घर वालों को खबर की बिटक की भाभी का कहना है कि लगभग 11:00 दो पुलिस वाले घर से बुलाकर बाहर में पूछताछ कर रहे थे उसके बाल लगभग 3:00 बजे हम लोगों को खबर मिली थी देवर ने आत्महत्या कर ली है