19 करोड़ में बनेगा सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले का कंपोजिट कलेक्ट्रेट भवन
कलेक्टर और एसपी कार्यालय समेत 35 विभागों के लिए तीन मंजिला भवन का होगा निर्माण
सारंगढ़ टाईम्स न्यूज/सारंगढ़,
आने वाले समय में सारंगढ़ जिले का कामकाज कंपोजिट बिल्डिंग से होगा। सरकार ने करीब 19 करोड़ की लागत से बनने वाले भवन को मंजूरी दी है। टेंडर भी हो चुका है। भवन में सभी विभागों के दफ्तर होंगे। नए जिलों में सरकार अब कामकाज सुचारू रूप से चलाने के लिए स्थाई कार्यालय निर्माण को मंजूरी दे रही है। सारंगढ़ में भी कलेक्टर और एसपी ऑफिस के साथ बाकी विभागों के लिए एक ही जगह पर कार्यालय बनाए जाएंगे। बिलासपुर रोड़ में गढ़चौक के पास उलखर रोड़ में सिविल कोर्ट के बगल में ही जमीन पर
कलेक्टोरेट और एसपी कार्यालय बनेगा।
करीब एक लाख वर्गफुट बिल्ट अप एरिया में तीन मंजिला भवन बनाया जाएगा जिसमें करीब 35 विभागों के दफ्तर होंगे। किसी भी काम के लिए सारे दफ्तर एक ही छत के नीचे मिल जाएंगे। जी प्लस तीन मंजिला भवन को भव्य तरीके से बनाया जाएगा। आने वाले कई सालों की सोच के साथ भवन का निर्माण होना है। पीडब्ल्यूडी ने इसका टेंडर भी कर लिया है। अशोक केजरीवाल ने 14 प्रश बिलो में इसका ठेका लिया है। 18.75 करोड़ रुपए की मंजूरी दी गई है। आचार संहिता के कारण एग्रीमेंट और वर्क ऑर्डर नहीं हो सका है। सरसीवां रोड में सिविल कोर्ट के बाजू में 14 एकड़ सरकारी जमीन आवंटित की गई थी। तहसील ऑफिस भी यहीं बनाया जाएगा।
प्रशासकीय व तकनीकी स्वीकृति में हुई देरी
सारंगढ़ जिले के गठन के साथ ही नए कार्यालय भवन का प्रस्ताव था। सारंगढ़ में जमीन की तलाश कर तय भी कर लिया गया, लेकिन शासन की ओर से मंजूरी में देरी हुई। अब मंजूरी मिलने के बाद टेंडर हुआ। इस बीच में पंचायत और निकाय चुनाव आ गए। आचार संहिता के कारण काम देरी से शुरू होगा।