SARANGARH NEWS लाखो रूपये खर्च कर सारंगढ़ के लिये खरीदे गये फायर बिग्रेड़ का वाहन रायगढ़ मे हो रहा है कबाड़?
रखने के लिये जगह नही होने पर सारंगढ़ के
स्थान पर भेज दिया गया रायगढ़,
वहा पर भी नही हो रहा है इन वाहनो का
उपयोग
वापस सारंगढ़ लाने की मांग,
सारंगढ़ टाईम्स न्यूज/सारंगढ़,
नवगठ़ित सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिला के लिये खरीदे गये लाखो रूपये की लागत से दमकल वाहन को रायगढ़ में रख दिया गया है। सारंगढ़ के लिये खरीदे गये इन वाहनो को रखने के लिये जगह नही होने का हवाला देकर रायगढ़ के दमकल विभाग जिला सेनानी के पास रख दिया गया है। वही उपयोग नही होने के कारण से ये दमकल वाहन कबाड़ बनते जा रहे है। वही सारंगढ़ नगर पालिका का जर्जर फायर बिग्रेड़ वाहन किसी तरह से भगवान भरोसे चल रहा है। महज जगह नही होने के नाम पर रायगढ़ मे पड़ा हुआ दमकल वाहनो को अब जल्द ही सारंगढ़ वापस मंगाने की मांग हो रही है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार जिलाधिकारियों को खरीदी का अधिकार मिलने के बाद सारंगढ के तत्कालीन कलेक्टर द्वारा लाखों खर्च कर जिले के लिए तीन अग्निशमन वाहन की खरीद कर ली गई किंतु जब वाहन क्रय कर सारंगढ पहुंचे तो कोई इंतजाम ना हुआ देख सभी वाहनों को रायगढ के अग्निशमन विभाग के यार्ड में खड़ा कर दिया गया। अब हालत यह है कि बगैर ईंधन के नये वाहनों के डीजल टैंक में हवा भर गई है।
गौरतलब है कि सारंगढ़-बिलाईगढ जिले के गठन के बाद एक एक कर तमाम सुविधाओं जुटाने की कवायद जारी है किंतु ढेरों जरुरी सेवाएं अभी भी रायगढ जिले के सहयोग से संचालित हैं। ऐसी ही एक सेवा अग्निशमन विभाग की है जिसमें रायगढ के नगर सेनानी के हवाले दोनों जिलों का प्रभारी है। जिले में कलेक्टर को खरीदी का स्वतंत्र अधिकार मिलने के बाद सारंगढ के पूर्व कलेक्टर ने एक के बाद एक तीन फायर ब्रिगेड वाहन खरीदी के आदेश दे दिए और महाराष्ट्र नंबर के तीन दमकल वाहनों की खरीद भी हो गई किंतु जब वाहन सारंगढ पहुंचे तो वहाँ दमकल वाहनों के रखने की जगह ही नहीं थी। इसके बाद वाहनों को सुरक्षित रखने रायगढ़ के फायर स्टेशन भेज दिया गया। नगर के फायर स्टेशन के कर्मचारियों ने बताया कि वाहन में डीजल नहीं होने से टैंक में एयर भर गई है। ऐसे में वाहन होने के बावजूद इसका जरुरत पर उपयोग नहीं हो पा रहा। हाल में ही ढिमरापुर में लगी आग में भी बगल के एक होटल में लगे फायर सिस्टम की मदद से आग पर काबू पाया गया, साथ ही दमकल का एक वाहन तीन बार पानी भरने फायर स्टेशन तक आया और वापस लौटा। वही सारंगढ़ नगर पालिका के पास एक फायर बिग्रेड़ वाहन है किन्तु उसकी स्थिति बद से बदत्तर है। कुछ दिन पहले सरायपाली में आगजनी में आग बुझाने के लिये पहुंची सारंगढ़ के फायर बिग्रेड़ का वाहन वहा पर काम ही नही कर पाया था। ऐसी स्थिति में सारंगढ़ के लिये लाखो रूपये खर्च करके खरीदी किया गया फायर बिग्रेड़ का वाहनो को अब जल्द ही सारंगढ़ मे ही लाने की मांग जोर पकड़ने लगी है।