
सारंगढ़ के गोड़म में खुलेगा नया पुलिस थाना प्रदेश मे 14 नये पुलिस थाना का प्रस्ताव
पुलिस मुख्यालय में चल रही प्रक्रिया
सारंगढ़ टाईम्स न्यूज/सारंगढ़,
प्रदेश के 14 जिलो मे नये थाना खोले जाने का प्रक्रिया अंतिम चरण की ओर है। इस सूची में सारंगढ़- बिलाईगढ़ जिला के सारंगढ़ के गोड़म गांव का भी नाम है। सिटी कोतवाली थाना सारंगढ़ की सीमाओ को काटकर नया थाना के रूप मे गोडम थाना बनाने का प्रस्ताव भेजा गया है। बजट 2025-26 में इसकी मंजूरी मिलने की उम्मीद है।
इस संबंध मे मिली जानकारी के अनुसार पुलिस मुख्यालय रायपुर के द्वारा प्रदेश मे 14 जिलो मे एक-एक नया पुलिस थाना को स्वीकृति प्रदान करने के लिये कुछ बिन्दुओ पर जानकारी मंगाया है। सूत्रो की माने तो शीघ्र ही इन थानो को स्वीकृति प्रदान कर दिया जायेगा। इस सूची मे सारंगढ़- बिलाईगढ़ जिला के सारंगढ़ तहसील में गोड़म गांव को भी रखा गया है। इस सूची के अनुसार रायपुर के राजातालाब नूरानी चौक, बलीदाबाजार के निपनिया, महासमुंद के बड़े साजापाली-गढ़फुलझर, धमतरी के सिंगापुर आमदी, नगर पालिका निगम शहरी क्षेत्र, बालोद के मंगलतराई, करहीभदर लाटाबोड, सारंगढ़- बिलाईगढ के गोडम, कोरबा के चोटिया, जशपुर के तमता, बस्तर के धरमपुरा-आडावाल, कांकेर के कापसी, कोण्डागांव के कुए, बीजापुर के पुजारी काकेर, कोण्डापल्ली, नारायणपुर के गारपा, कस्तुरमेटा फरसबेड़ा, तोळे, गोनांगल, कुतुल और सुकमा के एलमागुंडा, उन्नाकोंटा, पूर्णा, सिंगापरम, सिलगेर का नाम है।