
सारंगढ घमाका कप 2024 प्रदेश और जिले का सबसे बड़ा क्रिकेट महाकुम्भ,पहला ईनाम दो लाख सारंगढ खेलभाठा मैदान में सारंगढ धमाका कप का महाकुंभ जारी
सारंगढ धमाका कप में आईपीएल के नामचीन खिलाड़ी कमरान खान भी खेलते दिखेंगे अंतरराज्यीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता में कुल 16 टीमो ने लिया हिस्सा
प्रतिभागिता करने वाले करीब 176 खिलाड़ी अपनी गेंदबाजी व बल्लेबाजी से दिखा रहे जौहरआज का पहला मैच संबलपुर और अम्बिकापुर तो दूसरा मैच खरसिया और भोपाल के बीच