जंगल घुमाने ले गया पत्नी को, घाटी चढ़ने में थकी तो गुस्से में कर दी हत्या, बच्चों के सामने ही बेरहमी से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया।
कोरबा। कोरबा जिले के बांगो थाना क्षेत्र में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक पति ने अपनी पत्नी को बच्चों के सामने ही बेरहमी से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी पति शव को जंगल में फेंककर बच्चों के साथ घर लौट आया और झूठी कहानी गढ़कर परिजनों को गुमराह करने की कोशिश की। लेकिन, मायकेवालों के शक और पुलिस की जांच के बाद सच सामने आ गया। घटना 18 दिसंबर की है। आरोपी विशाल आरमो (28) अपनी पत्नी गनपति (24), 3 साल के बेटे और ढाई माह की बेटी के साथ गांव से करीब 5 किलोमीटर दूर अरसिया गांव के जंगल में घुमाने गया था।
दिनभर घूमने के बाद शाम को घर लौटते समय गनपति थकान के कारण घाटी में बैठ गई। उसने अपने पति से कहा कि उसके पैरों में दर्द हो रहा है। पत्नी की यह बात सुनते ही विशाल को गुस्सा आ गया। उसने पहले अपनी पत्नी को मुक्कों से पीटा और डर के मारे वह कुछ दूर तक चलने लगी। लेकिन, थोड़ी देर बाद वह फिर रुक गई और बैठ गई। इससे विशाल का गुस्सा और बढ़ गया। उसने पास के जंगल से लकड़ी का डंडा उठाकर गनपति को पीटना शुरू कर दिया। इस दौरान वह लगातार मुक्के और लाठियां बरसाता रहा। गनपति बेहोश हो गई, लेकिन विशाल ने उसे मारना बंद नहीं किया। आखिरकार उसकी मौत हो गई।
बच्चों को लेकर घर पहुंचा और बोला झूठ
पत्नी की हत्या करने के बाद विशाल ने शव को वहीं जंगल में छोड़ दिया और अपने 3 साल के बेटे और ढाई माह की बेटी को लेकर घर लौट आया। घर पहुंचकर उसने परिजनों से कहा कि गनपति घाटी में गिर गई है। लेकिन, उसकी बात सुनकर परिजनों को शक हुआ और उन्होंने गनपति के मायकेवालों को सूचना दी।
मायकेवालों ने जताया शक
गनपति के मायकेवालों ने विशाल पर शक जताया और बांगो थाना पुलिस को इसकी जानकारी दी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जांच शुरू की। 19 दिसंबर को पुलिस ने अरसिया गांव के जंगल से गनपति का शव बरामद किया। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। पूछताछ के दौरान विशाल ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उसने बताया कि पत्नी के थकने और बार-बार रुकने से उसे गुस्सा आया और उसने यह खौफनाक कदम उठाया।
आदतन शराबी है आरोपी
बांगो थाना प्रभारी उषा सोंधिया ने बताया कि आरोपी विशाल आरमो आदतन शराबी है। उसकी पहली पत्नी भी उसकी हरकतों से परेशान होकर उसे छोड़ चुकी थी। इसके बाद उसने गनपति बाई से दूसरी शादी की थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। वहां से उसे जेल भेज दिया गया है। पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है। इस घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है, और मृतिका के मायकेवाले गहरे सदमे में हैं।