जिला स्तरीय युवा महोत्सव में लोकगीत में मोना स्कूल बरमकेला ने मारी बाजी
स्टेट लेबल के लिये हुआ चयन कलेक्टर धर्मेश साहू ने कार्यक्रम का शुभारंभ
सारंगढ़ टाईम्स न्यूज/सारंगढ,
आज सारंगढ खेल भाठा मैदान में खेल एवं युवा कल्याण विभाग तथा जिला प्रशासन सारंगढ- बिलाईगढ़ के संयुक्त तत्वावधान में जिला स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन किया गया,कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर सम्माननीय श्री धर्मेश साहू जी द्वारा
छत्तीसगढ़ महतारी के छाया चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया, कार्यक्रम में सारंगढ,बरमकेला,बिलाईगढ़ आदि विकास खंडों के स्कूली छात्रों के साथ युवा प्रतिभागियों ने भाग लिया जिसमें लोकगीत,लोकनृत्य, कृषि उत्पाद,चित्रकला,तात्कालिक भाषण, आदि विधाएं शामिल किए गये थे। जिसमे लोकगीत मे बरमकेला के प्रसिद्ध शिक्षण संस्था मोना माडर्न स्कूल बरमकेला के बच्चो ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहला स्थान हासिल किया।
इस कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत आयुक्त श्री हरिशंकर चौहान, जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती विभावरी सिंह ठाकुर, उप संचालक कृषि श्री आशुतोष श्रीवास्तव,श्री विनय तिवारी,रहे कार्यक्रम संचालन में जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग के प्रभारी अधिकारी
श्री कौशल ठेठवार, प्रभारी जिला क्रीड़ा अधिकारी श्री फकीरा यादव का विशेष योगदान रहा तथा विभिन्न विधाओं के निर्णायक के रूप में श्री श्याम लाल चौहान,श्री थानेश्वर चन्द्रा,श्री एस.पी.भारती, श्री लोकेन्द्रनाथ पटेल श्री चोकलाल पटेल, राम तिवारी, मोहन केवर्थ, सुरती
चौबे,आरती शुक्ला की सराहनीय भूमिका रही। आयोजन का समापन जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती विभावरी सिंह ठाकुर के हाथों पुरस्कार वितरण के साथ हुआ। कार्यक्रम में श्री रविशंकर तिवारी प्रधान पाठक एवं श्री नंदकुमार बंजारे व्यख्याता हाई स्कूल दानसरा द्वारा सफल मंच संचालन किया गया। मोना माडर्न स्कूल बरमकेला के प्रतिभावान छात्र-छात्राओ नें स्टोरी राईटिंग में तीसरा, कविता लेखन मे दूसरा और एकल नृत्य मे दूसरा स्थान प्राप्त कर जिले में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।