पटवारी ने किया डेढ डिसमिल की जमीन में 4 डिसमिल का डीजिटल सिग्नेचर…
सारंगढ़.
सारंगढ़ एक ऐसी जगह है जहां पर जितना भी भ्रष्ट्राचार हो वो कम है, रोज नए नए कांड आपको यहां देखने को मिल जाएंगे। उन्ही में से एक कांड आज जनता को ईशारों ईशारों में बताया जा रहा है। अंचल में पहले एक पटवारी थे जो इन दिनों अंचल से बाहर क्षेत्र को देख रहे हैं। जब वो पटवारी अंचल को देखते थे तब एक जमीन की रजिस्ट्री हुई। रहने को तो वो रजिस्ट्री महज डेढ डिसमिल की थी लेकिन मामला कागजी दस्तावेजों में उलझा हुआ था ऐसे में श्रीमान युवा पटवारी जी ने डेढ डिसमिल जमीन पर चार डिसमिल का डिजिटल दस्तखत चला दिया है। इस बात को लेकर कुछ युवाओं की टोली अब कलेक्टर को सिलसिलेवार शिकायत करने जा रहे हैं, वैसे भी उक्त पटवारी महोदय को नेतागिरी में महारत हासिल है और कलेक्टर साहब के साथ भी नेतागिरी आजमा चुके हैं देखते हैं आखिर डेढ डिसमिल जमीन के रजिस्ट्री में किया गया चार डिसमिल डीजिटल सिग्नेचर कहां तक पहुंचता है।