तेज रफ्तार स्कार्पियो डबरी में गिरी, एक ही परिवार के चार सदस्यों समेत 8 की मौत
बलरामपुर। दीपावली का उत्सव देशभर में धूमधाम से मनाया गया, लेकिन इस दौरान कुछ जगहों पर हादसे भी देखने को मिले। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में एक दर्दनाक घटना में एक एसयूवी कार के तालाब में गिर जाने से उसमें सवार सभी आठ लोगों की मौत हो गई। मृतकों में चार लोग एक ही परिवार से थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार, तेज रफ्तार से जा रही यह कार कुसमी से अंबिकापुर की ओर बढ़ रही थी। इसी दौरान चालक ने नियंत्रण खो दिया, जिससे कार तालाब में जा गिरी। हादसे के बाद कार में पानी भर गया और अंदर मौजूद लोग बाहर नहीं निकल पाए।
पुलिस और स्थानीय लोगों ने जेसीबी की मदद से स्कॉर्पियो को डबरी से निकाला। बताया जा रहा है कि हादसे के बाद कार के दरवाजे लॉक हो गए थे, जिससे यात्री बाहर नहीं निकल पाए। पहले छह शवों को गोताखोरों की मदद से बाहर निकाला गया, जबकि शेष दो शवों को बाद में खोजबीन के बाद बरामद किया गया। मृतकों में संजय मुंडा (35), उनकी पत्नी चंद्रावती (35), उनकी बेटी कीर्ति (8), उनके पड़ोसी मंगल दास (19), भूपेन्द्र मुंडा (18), बालेश्वर (18), उदयनाथ (20) और मुकेश शामिल हैं।
पुलिस के अनुसार, हादसा कार की अत्यधिक गति के कारण हुआ, जिससे चालक ने नियंत्रण खो दिया और यह दर्दनाक घटना हुई। दिवाली के बाद से देशभर में कई हादसे सामने आए हैं, जिनमें अनेक लोगों ने अपनी जान गंवाई है। इस हृदयविदारक घटना ने बलरामपुर जिले में शोक की लहर फैला दी है।