सारंगढ़ के चारों ओर अवैध प्लॉटिंग, पंजीयन केवल एक का
रायगढ़, नया जिला बनने के बाद सारंगढ़-बिलाईगढ़ में भ्रष्टाचार कई गुना बढ़ चुका है। अब किसी राजस्व अधिकारी की कोई जवाबदेही नहीं रह गई है। सारंगढ़ और बिलाईगढ़ के इर्द-गिर्द कई जगहों पर प्लॉटिंग हो रही है। रेरा पंजीयन से पड़ताल की गई तो पता चला कि केवल एक ही प्रोजेक्ट ने रजिस्ट्रेशन करवाया है। कोई भी नया जिला जब अस्तित्व में आता है तो सबसे पहले वहां के रियल एस्टेट सेक्टर में उछाल आता है। सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में भी तीन साल पहले की तुलना में जमीनों की कीमतें कई गुना ज्यादा हो चुकी हैं। कई भूमाफियाओं ने यहां भी कृषि भूमि खरीदकर अवैध प्लॉटिंग की है। नियमत: 500 वर्ग मीटर से अधिक भूमि पर प्लॉटिंग करने के लिए रेरा में पंजीयन करना होता है।
इस पर नजर रखने जिम्मेदारी स्थानीय निकाय, राजस्व विभाग और नगर तथा ग्राम निवेश विभाग की होती है। सारंगढ़ से रायगढ़ रोड, सरसींवा रोड और सरायपाली रोड पर कई कॉलोनियां काटी जा रही हैं। इनमें से एक का भी रेरा में पंजीयन नहीं है। कई का तो डायवर्सन भी नहीं हुआ है। सारंगढ़ एसडीएम और तहसीलदार को इसकी जानकारी है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। सारंगढ़ नगर पालिका क्षेत्र में ऐसी कई कॉलोनियों को विकास अनुज्ञा दी जा चुका है जिनका रेरा पंजीयन ही नहीं हुआ है। नवगठित जिले में योजनाबद्ध तरीके से विकास करने के बजाय मनमाने तरीके से काम हो रहा है।
बिक्री नकल के हो रहे ठेके
सूत्रों के मुताबिक सारंगढ़ में अवैध प्लॉटिंग की रजिस्ट्री के लिए पटवारी ठेका ले रहे हैं। प्लॉट संख्या के हिसाब से बिक्री नकल का ठेका दिया जा रहा है। कृषि भूमि पर अवैध प्लॉट काटे जा रहे हैं। सारंगढ़ में अब तक केवल एक ही प्रोजेक्ट कृष्णा कुंज का ही रेरा पंजीयन हुआ है। इसके अलावा किसी ने पंजीयन नहीं कराया है।