पुलिस अधीक्षक ने दो आरक्षकों को किया निलंबित, झूठे केस में फंसाने की धमकी देने के आरोप में हुई कार्रवाई
रायगढ़. जिले में पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने पूंजीपथरा थाने के दो आरक्षकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें निलंबित करने के आदेश जारी किए हैं. आरक्षक क्रमांक 624, धर्मेन्द्र प्रताप सिंह और आरक्षक क्रमांक 80, डोमन सिदार पर आरोप है कि उन्होंने फर्जी मामले बनाने के नाम पर भयादोहन कर वसूली की.
पुलिस अधीक्षक पटेल ने हाल ही में एक शिकायत के आधार पर जांच शुरू की थी, जिसमें शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया था कि दोनों आरक्षकों ने उसे झूठे केस में फंसाने की कोशिश की और उससे बड़ी रकम की मांग की. जांच के दौरान आरोप सही पाए जाने पर, दोनों आरक्षकों को निलंबित करते हुए लाइन अटैच कर दिया गया है.
यह कदम पुलिस विभाग में अनुशासन बनाए रखने और भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कार्रवाई के उद्देश्य से उठाया गया है. मामले में आगे की जांच जारी है.