
कलश यात्रा के साथ जगह जगह बिराजी माँ दुर्गा
नो दिनों तक रहेगी शक्ति की उपासना
शुभ मुहूर्त में हुई दीप प्रज्वलित
सरसीवां- गुरूवार को सरसीवां में जगह जगह माँ दुर्गा विराजी है वही गांवों में भी भक्तों द्वारा माँ दुर्गा स्थापित की गई है । कलश यात्रा एवं अभिजीत मुहूर्त में दीप प्रज्वलन के साथ भक्ति में शक्ति की उपासना शुरू हो गया है । स्थानीय माँ महामाया मंदिर एवं माँ चंडी दाई मंदिर में भी दीप प्रज्वलित की गई है ।
सरसीवां के साथ आसपास के गांवों में भी बड़े बड़े पंडाल बनाये गए हैं जहाँ। भक्तों द्वारा कलश यात्रा निकाले । और मां दुर्गा का उपासना प्रारंभ किये ।अंचल मे जहां अधिकांश गांवों में बड़े बड़े पंडाल बनाकर भक्तों द्वारा माँ दुर्गा की मूर्ति स्थापित की गई है वही सरसीवां में इस बार आठ स्थानों पर माँ दुर्गा स्थापित की गई है ।सुबह पंडालों ने कलश यात्रा के साथ शुभ मुहूर्त में दीप प्रज्वलित की गई है । वही अंचल की प्रमुख आराध्य देवी माँ महामाया मंदिर में प्रतिवर्ष की भांति विशेष साज सज्जा कर शुभ मुहूर्त में दीप प्रज्वलित हुई । यहाँ एक मनोकामना ज्योति कलश जलती है जो कि पूरे ग्राम वासियों के सहयोग से जलती है ।
माँ महामाया यहॉ सैकड़ो वर्षों से ग्राम वासियों के रक्षा करते आ रही है । नवरात्रि प्रारंभ होते ही भजन मंडली, कीर्तन पार्टी एवं जस गीत पार्टी की मांग बढ़ गई है । प्रतिवर्ष की भांति इस भी आकर्षक दुर्गा पंडाल बनाये गए हैं जहां द्वारा दुर्गा पंडालो को विशेष साज सज्जा के साथ आकर्षक बनाया गया है । यहाँ बस स्टैंड परिसर व सरायपाली मुख्य मार्ग पर आकर्षक पंडाल बनाये गए हैं । इसी तरह आसपास के गांवों क्रमशः पेंड्रावन,बालपुर,झुमका,मुड़पार,मधाईभाठा,बिलासपुर, टाटा,मुच्छमलदा ,रायकोना, गाताडीह,मनपसार इत्यादि गांवों में भी माँ दुर्गा की मूर्ति स्थापित की गई है ।।