जुआ खेलते 5 आरोपियों को बिलाईगढ़ पुलिस ने किया गिरफ्तार,
बरभांठा में चल रहा था 52 पारियों का खेल
बिलाईगढ़,
बिलाईगढ़ थाना प्रभारी प्रमोद कुमार यादव ने बताया कि जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा द्वारा अवैध
शराब,जुआ, सट्टा और अवैध कारोबार में संलिप्त लोगों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है। इसी कड़ी में आज अति पुलिस अधीक्षक कमलेश्वर चंदेल और एसडीओपी विजय ठाकुर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी प्रमोद यादव के नेतृत्व में आज दिनांक 01/10/ 2024 को मुखबिर की सूचना पर ग्राम बरभाठा के कूड़ादान शेड के नीचे सार्वजनिक स्थान पर रुपए पैसे का दाव लगा कर काट पत्ती नमक जुआ खेलने की सुचना पर रेड कार्यवाही कर आरोपीयान
(01) सम्मेलाल केवट पिता खीकराम केवट उम्र 54 साल ग्राम बरभाठा, (2) भीम केवट पिता करमू लाल केवट उम्र 28 वर्षसाकिन बरभाठा, (3) मिलन केवट पिता मोहरसाय केवट उम्र 43 वर्ष साकिन बरभाठा, (4) सहदेव केवट पिता सुदर्शन केवट उम्र 62 वर्ष साकिन बरभाठा, (5) अलग राम साहू पिता चरण दास साहू उम्र 59 साल ग्राम कैथा थाना बिलाईगढ़ जिला सारंगढ़ को पकड़ा गया। आरोपियों के कब्जे व फड़ से नकदी रकम 3000 रू एवं 52 पत्ती तास
तथा प्लास्टिक बोरी को मुताबिक जब्ती पत्रक समक्ष गवाह के जप्त कर आरोपीयो के विरुद्ध छत्तीसगढ़ जुआ संशोधित अधिनियम की
धारा 3 (2) के तहत विधिवत गिरफतार कर कार्यवाही किया गया । संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी प्रमोद यादव, ASI अंजान कवर,प्र.आर हीराधर नाग, आरक्षक विमल जांगड़े, शंकर कुर्रे एवं समस्त थाना स्टाफ विशेष योगदान रहा।