जिला- सारंगढ़ बिलाईगढ़

बैंकों क़े सामने बेतरतीब पार्किंग व्यवस्था पर सुधार कब ?

बैंकों क़े सामने बेतरतीब पार्किंग व्यवस्था पर सुधार कब ?

बैंकों क़े सामने बेतरतीब पार्किंग व्यवस्था पर सुधार कब ?

सारंगढ़ न्यूज़

सारंगढ़ जिला बनने के बाद लोगों को आशा थी की सारंगढ़ मे स्थित बैंकों व कार्यालयों के सामने ट्रेफिक व पार्किंग व्यवस्था थोड़ा सुदृढ़ होगा लेकिन उसके उलट ट्रेफिक व्यवस्था दिनो दिन और बिगड़ती चली गयी. वर्तमान मे हालत ऐसे हैँ की सोमवार के दिन बैंकों कें सामने से राहगीरो को गुजरना दुर्भर हो जाता है. इस विषय मे टीम सारंगढ़ टाइम्स ने अंचल के सक्रिय राजनितिक चेहरों व सामाजिक कार्यकर्ताओं से चर्चा किया जिस पर उन्होंने अपनी राय प्रेषित की.

 

कलेक्टर महोदय को ध्यान देना चाहिए – सूरज तिवारी

 

पार्किंग व्यवस्था को लेकर कांग्रेस के दिग्गज नेता सूरज तिवारी ने इस मामले मे कहा की स्टेट बैंक हो या फिर बैंक ऑफ़ बड़ोदा हो सभी तरफ ट्रेफिक व्यवस्था बदहाल है और आम जनता परेशान है सारंगढ़ मे बदहाल ट्रेफिक व्यवस्था को सुधारने हेतु कलेक्टर महोदय को ध्यान देना चाहिए व डीएमएफ सहित बहुत सारे मद हैँ जिनके माध्यम से ट्रेफिक समस्या को दूर करना चाहिए. कलेक्टर साहब को मदों का उपयोग करते हुए बड़ी पार्किंग व्यवस्था का प्रबंध करना चाहिए ताकि आम जनता को राहत मिल सके.

 

उपभोक्ताओं को होती है परेशानी – देव कोसल  

इस विषय मे सारंगढ़ अंचल के सामाजिक कार्यकर्ता देव कोसले से बात की गयी तों उन्होंने कहा की बैंक के उपभोक्ताओं को आने जाने मे काफी परेशानी होती है, वाहनों क़े बेतरतीब ढंग से खड़े होने के कारण आम आदमी भी परेशान हो रहा है. बैंक प्रबंधन को इस विषय मे संज्ञान लेने की अवश्यकता है. बैंक के बाहर जो अव्यवस्था है उसे बैंक प्रबंधन को ठीक करना चाहिए. उक्त बातें सामाजिक कार्यकर्ता और सतनामी समाज के पूर्व अध्यक्ष देव प्रसाद क़े द्वारा कही गयी.

 

व्यवस्था बहुत ज्यादा है सुअधार होना चाहिए – सोना यादव 

भाजपा सारंगढ़ मंडल के उपाध्यक्ष व पूर्व पार्षद सोना यादव ने इस मुद्दे पर अपनी बात रखते हुए कहा की बैंक के पास बहुत ज्यादा भीड़ रहती है. खासकर स्टेट बैंक और अपैक्स बैंक के पास तो हालत और ज्यादा बदतर रहते हैँ. सुरक्षा को लेकर भी कोई व्यवस्था नहीं रहती है. बैंक का कोई कर्मचारी भी नहीं रहता है. आवागमन पूरी तरह से बाधित रहता है. समाचार पत्रों कें माध्यम से कई बार चोरी का मामला भी प्रकाश मे आते रहता है. इस विषय मे सम्बंधित विभाग को संज्ञान लेने की आवश्यकता है ताकि आमजनों की समस्यायों का निदान हो सके.

व्यवस्था मे सुधार होना आवश्यक – राजेश जायसवाल 

इस विषय मे भाजपा मंडल महामंत्री एवं वार्ड क्रमांक 03 के पुर्व पार्षद राजेश जायसवाल ने कहा की जिला बनने के बाद सुधार की उम्मीद थी लेकिन उसके उलट यहाँ पर ट्रेफिक व्यवस्था बिगड़ते जा रहे हैँ. बैंकों के सामने पार्किंग की कोई व्यवस्था नही है ऐसे मे सारंगढ़ एसडीएम महोदय को भी संज्ञान लेने की जरुरत है ताकि बैंकों के सामने आवागमन करने वाले राहगीरों को भी समस्या से निजात मिल सके.

पुलिस विभाग और बैंक प्रबंधन को संज्ञान लेने की आवश्यकता – मयूरेश केशरवानी 

इस विषय में भाजपा जिला मिडिया प्रभारी और वार्ड क्रमांक 04 के पार्षद मयूरेश केशरवानी ने कहा की लगभग सभी बैंक के सामने ट्रेफिक व्यवस्था बद हाल है एडीबी बैंक के सामने 60 फ़ीट बाई 25 फ़ीट का गहरा गड्डा है लेकिन बैंक के द्वारा आजतक उक्त गड्डे को नहीं पाटा गया है जिसके कारण वहां पर स्थिति दयनीय होती है, बैंक के द्वारा आज तक सुलभ पार्किंग का प्रयास नही किया गया. स्टेट बैंक के मुख्य शाखा के सामने भी गार्डन का पार्किंग स्पेस खाली रहता है लेकिन कोई ध्यान नहीं देता जिसके कारण बैंक के सामने बहुत ज्यादा बदहाल स्थिति निर्मित हो जाती है. बैंक ऑफ़ बड़ौदा के सामने भी पार्किंग प्लेस ना होने के कारण आमजनों को समस्या होती है इस विषय पर जहाँ बैंक प्रबंधनों को संज्ञान लेने की जरुरत है तों वहीं पुलिस विभाग को भी संवेदनशीलता बरतने की जरुरत है ताकि आमजनता को राहत मिल सके.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button