मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर इंदिरा गाँधी कृषि विश्वविद्यालय स्थित कृषि मंडप में राज्यस्तरीय श्रमिक सम्मेलन में शामिल हुए।
ब्रेकिंग
मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर इंदिरा गाँधी कृषि विश्वविद्यालय स्थित कृषि मंडप में राज्यस्तरीय श्रमिक सम्मेलन में शामिल हुए।
सम्मेलन में विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह, उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा, सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल, विधायक श्री ख़ुशवंत साहेब, श्री मोती लाल साहू, श्री अनुज शर्मा उपस्थित रहे।
सम्मेलन में मुख्यमंत्री श्री साय ने 57 हजार श्रमिकों के खातों में 49.43 करोड़ रुपए की राशि डी.बी.टी. के माध्यम से ट्रांसफर किया।
S.S. finance
सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले मे अब किसी भी प्रकार के लोन हेतु चिंता ना करें हम लेकर आये हैं समस्त प्रकार के लोन एक ही छत के नीचे….
होम लोन
मॉडगेज लोन
बिजनेस लोन
कार लोन ( नया – पुराना )
भारी वाहन लोन ( नया – पुराना )
ओपन लैंड फाइनेंस
कमर्शियल वाहन लोन
प्लांट प्रोजेक्ट लोन
पर्सनल लोन
( शासकीय – अशासकीय)
पेंशन लोन ( रिटायरमेंट के बाद )
सीसी लोन ( आडिटेड फर्म )
बिजी / सीसी लोन
नजुल प्लाट मे कंस्ट्रशन हेतु फाइनेंस उपलब्ध
अभी प्रकार के ईन्शुरेंस उपलब्ध
(एलआईसी, एसबीआई , टाटा के अलावा अन्य भी उपलब्ध )
Contact-
मयूरेश केशरवानी
7987698600
9827893338
गौतम कुमार
पता – जन सेवा केंद्र, रायगढ़ रोड़
आईसीआईसीआई बैंक के सामने
सारंगढ़