रायगढ़ जिले में इस साल बनाने होंगे 45 हजार प्रधानमंत्री आवास
पिछले चार साल से हाशिए पर पड़ी पीएम आवास योजना में अचानक से जान आ गई है। केंद्र सरकार ने छग को टारगेट आवंटित कर दिया है। रायगढ़ जिले में वर्ष 24-25 में करीब 45 हजार पीएम आवास बनाए जाने हैं। वर्ष 2020 के बाद से पीएम आवास योजना को लेकर कोई गंभीरता नहीं दिखाई गई। केंद्र सरकार की फ्लैगशिप योजना से देश में करोड़ों लोग लाभान्वित हो चुके हैं। कच्चे मकानों की जगह पक्के मकान बन चुके हैं। लेकिन पांच सालों से इस योजना को उपेक्षित कर दिया गया। वेटिंग लिस्ट में पड़े हितग्राहियों को आवास स्वीकृत होने का इंतजार था।
हाल ही में केंद्र सरकार ने छग के लिए साढ़े पांच लाख आवास स्वीकृत किए हैं। प्रत्येक जिलों में आवंटन कर दिया गया है। रायगढ़ जिले में इस साल 45103 आवास बनाए जाएंगे। वित्तीय वर्ष के छह महीने गुजर ही चुके हैं। अब बचे हुए छह महीनों में आवासों को पूरा किया जाना है। 45103 आवासों में वेटिंग लिस्ट के करीब 38 हजार हितग्राही शामिल हैं। इसके अलावा आवास प्लस के छह हजार और मुख्यमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को भी लिया गया है। अगले छह महीने में पुराने अधूरे आवासों के अलावा नए आवासों को भी पूरा किया जाएगा।
करीब 55 हजार आवास पूरे
वर्ष 2016 से प्रारंभ योजना के तहत जिले में कुल 57793 आवासों को मंजूरी मिली थी। इनको सहायता राशि की किश्तें भी जारी कर दी गई थी लेकिन मकान कंप्लीट नहीं हो रहे थे। इनमें से करीब 55282 हजार आवास बन चुके हैं। करीब 2511 आवास ही पूरा होने के लिए शेष हैं। अब इसके साथ ही नए टारगेट का काम भी होगा। रायगढ़ जिले का पूर्णता प्रश करीब 96 प्रश है।