राज्य सरकार का कड़ा एक्शन : बलौदाबाजार से हटाये गये कलेक्टर और एस.पी. को किया निलंबित
सारंगढ़ के पूर्व कलेक्टर थे के.एल.चौहान,
पहली बार आईएएस, आईपीएस पर हुई कड़ी कार्यवाही,
सारंगढ़,
बलौदाबाजार जिले में हुई हिंसा के मामले में विष्णुदेव साय सरकार ने कार्रवाई करते हुए तत्कालीन कलेक्टर केएल चौहान और एसपी सदानंद कुमार को निलंबित कर दिया है। इसके पहले सरकार ने दोनों अधिकारियों को जिला मुख्यालय से हटा दिया था। छ.ग.शासन सामान्य प्रशासन विभाग के अवर सचिव के द्वारा आज जारी आदेश के अनुसार धार्मिक स्थल को पहुंचाई गई क्षति के शिकायत पर जिला प्रशासन यथाउचित कार्यवाही नही किया गया जिसके कारण से तात्कालिन कलेक्टर के.एल.चौहान तथा तात्कालिन पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार को निलंबित कर दिया गया। उल्लेखनीय है कि बलौदाबाजार मे कलेक्टर पदस्थापना के पूर्व के.एल.चौहान सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिला मे कलेक्टर के पद पर पदस्थ थे।
ज्ञात हो कि गिरौधपुरी के अमर गुफा में असमाजिक तत्वों के द्वारा जैतखांभ में तोड़फोड़ करने के बाद सतनामी समाज ने असंतोष जताया था और रैली प्रदर्शन किया था। प्रदर्शन के दौरान भीड़ ने कार्यालय में तोड़फोड़ और आगजनी की घटना को अंजाम दिया गया था। बताया जा रहा है कि घटना की प्रारंभिक रिपोर्ट आने के बाद सरकार ने कठोर कार्यवाही करते हुए दोनों अफसरों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। बलौदाबाजार-भाटापारा में मई 2024 के दौरान सतनामी समाज के धार्मिक स्थल को पहुँचाई गई क्षति की घटना के संबंध में प्राप्त शिकायतों अनुसार जिला प्रशासन द्वारा यथाउचित कार्यवाही नहीं किये जाने के कारण कुमार लाल चौहान (भा.प्र.से., 2009), तत्कालीन कलेक्टर, जिला बलौदाबाजार-भाटापारा के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही विचाराधीन है। अतएव राज्य शासन एतद्वारा श्री कुमार लाल चौहान (भा.प्र.से., 2009) को अखिल भारतीय सेवाएं (अनुशासन एवं अपील) नियम, 1969 के नियम-3 (1) (a) के अधीन प्रदत्त अधिकारों का उपयोग करते हुए आज दिनांक से निलंबित करता है। वही पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार को भी राज्य शासन गृह विभाग ने निलंबित करने का आदेश जारी कर दिया है।