गांव में जलजीवन मिशन के तहत पहुचना है पानी, लेकिन कांग्रेस सरकार में सब अघर में – नंदनी वर्मा
कोसीर। भाजपा महिला मोर्चा की सक्रिय जिलाध्यक्ष सारंगढ़ बिलाईगढ़ एवं पुर्व जिला पंचायत सदस्य श्रीमती नंदनी वर्मा
ने आज प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार में जलजीवन मिशन के कार्यों की हालत दयनीय हो चुकी है। केन्द्र सरकार के इस महत्तवकांक्षी योजना में खासकर बहुत से अडंगे लगाए जा रहे हैं। खासकर बरमकेला और सारंगढ़ अंचल में हालत बहुत खराब है। यहां जलजीवन मिशन का कार्य अधर में लटक गया है। बरमकेला, सारंगढ़ में महानदी से लेना है पानी लेकिन 2024 तक पानी मिलने की कोई उम्मीद नही दिख रही है। सात महीने पहले पाइपलाइन बिछाई गई है, लेकिन अब भी पानी नहीं आ रहा है। जल जीवन मिशन में काम नहीं करने वाले ठेकेदारों का टेंडर कैंसिल किया जा रहा है। ठेकेदारों ने दो- दो साल तक काम रोके रखे साइट पर एक ईंट तक नहीं लगाई। जेजेएम में लंबे समय से टैंडर नहीं हो पा रहा है, गांवों में जमीनी हालत सुधरी नहीं है। कई गांवों में पाइपलाइन बिछाई जा चुकी है लेकिन ग्रामीणों का कहना है कि 7-8 माह बीतने के बाद भी टकियां बंद पड़ी हुई है। अभी लोगों को सालों पुरानी टंकियों का इस्तेमाल करके पानी सप्लाई कराने की जरूरत पड़ रही है। इधर सारंगढ़-बरमकेला में बरगांव, कंचनपुर, भद्रा- रिवापार, घोठला- छोटे हरदी जैसे अलग अलग खण्डो महानदी से पाइपलाइन बिछा कर पानी की सप्लाई शुरू करनी है, लेकिन पिछले साल टेंडर गड़बड़ियों की वजह से इसे निरस्त कर दिया गया, सालभर बाद इसकी प्रक्रिया नए सिरे से की जा रही है। सात माह से पाइपलाइन बिछ गया, लेकिन घरों में नहीं आया। ग्रामीणों ने बताया कि उनके यहां 7 माह पहले पाइप लाइन बिछा दिया गया है, टंकी भी बन गई लेकिन पानी आज तक नहीं मिल पाया है। आज भी वहां पर सीएसआर के तहत बोर पंप लगाई गई है और पूरे गांवों में एक ही व्यवस्था से ही पानी सप्लाई हो रही है। यहां पर पानी के पाइपलाइन बिछाने के लिए मुख्य सड़क खोदा गया। हालांकि इसके आगे के गांवों जो आता है, उसमें पाइपलाइन से पानी आना शुरू हो गया। सारंगढ़ और बरमकेला ब्लॉक में भी महानदी से पानी सप्लाई होनी है। महानदी से पानी ले जाकर उसे प्यूरीफाई कर पानी सप्लाई करना है। मिली जानकारी के अनुसार यहां पर पाइपलाइन प्रोजेक्ट को पूरा होने में 2025 तक का समय लग जाएगा, ऐसे में निर्माण के लिए बरमकेला और सारंगढ़ के 1407 गांवों में पानी केंद्र सरकार ने घर-घर में 2024 पानी पहुंचाने का टारगेट रखा है वह मुमकिन नहीं हो पाएगा। उक्त बातें प्रेस के माध्यम से भाजपा जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा नंदिनी वर्मा के द्वारा कही गई।