
पीएससी कर रही अभ्यर्थियों को परेशान- कुंदन कुर्रे
सारंगढ़। भारतीय जनता युवा मोर्चा के पुर्व मंण्डल उपाध्यक्ष कुंदन कुर्रे ने प्रेस के माध्यम से आज छा़त्रों के हित में आवाज उठाई और कहा कि पहले ही पीएससी विवादों में है और अब रोजाना अलग अलग नियम कानुन बनाकर अभ्यथर््िायों को परेशान करने में लगी हुई है। मिली जानकारी के अनुसार पीएससी ने आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग के अंतर्गत आयोजित की जाने वाली छात्रावास अधीक्षक भर्ती परीक्षा स्थगित कर दी है। वहीं व्यावसायिक परीक्षा मंडल छात्रावास अधीक्षक के 54 पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। हालांकि व्यापमं यह भर्ती रोजगार एवं तकनीकी संचालनालय के अंतर्गत रिक्त पदों पर करेगा। इसके पहले पीएससी ने 13 मई को विज्ञापन जारी कर छात्रावास अधीक्षक के 500 पदों के लिए आवेदन मांगे थे। 20 मई को अधिसूचना जारी कर पीएससी द्वारा इसे स्थगित किए जाने की सूचना दी गई। अधिसूचना में संबंधित विभाग द्वारा भर्ती विलंबित किए जाने संबंधित प्रस्ताव को कारण बताया गया। पीएससी ने छात्रावास अधीक्षक के लिए न्यूनतम योग्यता 12वीं पाए तय की थी। यह परीक्षा अब कब होगी तथा आवेदन कब से
प्रारंभ होंगे, इसे लेकर कोई नई तिथि जारी नहीं की जा सकी है। कुल मिलाकर देखा जाए तो पीएससी के द्वारा अभ्यर्थियों को परेशान ही किया जा रहा है। इसके पहले भी पीएससी के रिजल्ट के बाद से ही लगातार उंगलियां उठ रही है। देखने से तो ऐसा प्रतीत होता है कि सेंटिग ना होने के कारण इस विभाग के द्वारा परीक्षाओं को रद्द किया गया है। उक्त बातें प्रेस के माध्यम से भाजयुमो के युवा नेता कंुदन कुर्रे के द्वारा कही गई।