












सड़को पर फ्लाईऐश गिराकर सारंगढ़ जिलेवासियों को परेशान कर रहे है ट्रांसपोर्टर!
भारतमाला परियोजना में निर्माणाधीन सड़क के लिए फ्लाईऐश जा रही है अभनपुर
एनटीपीसी लारा से निकल रही है फ्लाईऐश
हर रात गुजर रही है दर्जनों ट्रक,
बिना तिरपाल के धडल्ले से दौड़ रही है ट्रके,
रायपुर के पास रोड निर्माण के लिए रायगढ़ से जा रही है फ्लाईऐश
सारंगढ़,
रायगढ़–सारंगढ़ से होकर सरसीवा–भटगांव–कसडोल–बलौदा बाजार होकर रायपुर के पास अभनपुर साइट में भारतमाला परियोजना के लिए जा रही फ्लाईऐश की ओवरलोडिंग और बिना तिरपाल ढके ट्रकों से क्षेत्रवासी परेशान हो गए है। सारंगढ़ जिला का रोड प्रारंभ होने के बाद सीमा समाप्त होने तक रोड उपर जगह जगह फ्लाईऐश गिराया गया है। इसके कारण से सारंगढ़ अंचल सफेद धूल से परेशान हो गया है। बताया जा रहा है कि एनटीपीसी लारा से हर दिन लगभग 100 से अधिक हाईवा और ट्रेलर में फ्लाईऐश गुजर रहे है। ये फ्लाईऐश को ट्रांसपोर्टर को रायपुर के पास अभनपुर के पास बन रहे भारतमाला परियोजना के सड़को के लिए ले जाया जा रहा है। इस फ्लाईऐश को ले जाने वाले हाईवा और ट्रेलर में फ्लाईऐश ओवरलोड भराया हुआ है साथ ही इसके उपर में तिरपाल नही ढका गया है जिसके वजह से सड़को पर लगातार फ्लाईऐश गिराया जा रहा है।
सफेद होली खेला रही है ट्रांसपोर्टर
इस संबंध में कई राहगीरों ने बताया कि सफेद धूल के गुबार से रोड पर चलाना मुश्किल हो गया है। आखों पर पड़ने से जलन हो रही है। इस फ्लाईऐश के वजह से क्षेत्रवासी धूल धूसरित हो जा रहे है। होली त्योहार के पहले ट्रांसपोर्टर सफेद होली खेला कर क्षेत्रवासियों को परेशान किया जा रहा है।
बिना तिरपाल ढके हो रहा है परिवहन
एनटीपीसी लारा से रायपुर जाने वाली इस फ्लाईऐश के हाईवा और ट्रेलर में तिरपाल नही ढका है। सरायपाली होकर इनको रायपुर जाने का परमिट मिला है लेकिन टोल टैक्स बचाने के लिए सारंगढ़ से बलोदाबाजारा होकर जा रहे है।
इन सभी बिंदु पर जांच कर फ्लाई ऐश के अवैध परिवहन पर तत्काल लगाम लगाने की मांग को लेकर आने वाले दिनों में जनआंदोलन की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है।