
सारंगढ़ अंचल में दस्तक देने वाली है कड़ाके की ठंड !
7 जनवरी को सभी स्कूलो मे किया गया छुट्टी
बादल छाये रहने से कड़ाके की ठंड अब तक नही पड़ी
मौसम खुलते ही पड़ने वाली है जबरदस्त ठंड
रात का तापमान 6 डिग्री तक आने की संभावना
सारंगढ़,
सारंगढ़ अंचल मे आने वाले दिनो में कड़ाके की ठंड दस्तक देने वाली है। मौसम विभाग की माने तो 6 जनवरी से लेकर 10 जनवरी तक रात का न्यूनतम पारा 6 डिग्री तक गिर सकता है। कड़ाके की ठंड और शीतलहर के आसार को देखते हुए 7 जनवरी शनिवार को सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के सभी स्कूलो मे बच्चो के लिये छुट्टी घोषित कर दिया गया है। वही नगर पालिका सारंगढ़ के द्वारा चौक चौराहो में अलाव के लिये लकड़ी की व्यवस्था कर रहा है। कड़ाके की ठंड की आहट से रात 9 बजते ही शहर की सड़के सुनसान हो जा रही है।
सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिला मे आमतौर पर दिसंबर माह के दूसरे पखवाड़ा से शुरू होने वाला कड़ाके की ठंड मकर सक्रांत तक पड़ती है किन्तु इस बार दिसंबर माह के अंतिम सप्ताह मे भी ठंड़ नाम मात्र का रहा है। आसमान मे छाये बादलो के कारण से धूप कई दिनो से नही खिली किन्तु हवाओ में नमी का कमी होने के कारण से साधारण रूप से ही ठंड़ पड़ रहा था। किन्तु अब मौसम विभाग ने सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले मे शीतलहर चलने की चेतावनी दिया है। बताया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ में बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी युक्त भारी हवा और उत्तर से आ रही ठंडी और सूखी हवाओं की वजह से मौसम बदला है। रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर संभाग में कई जिलों में बीते दिनो हल्की बरसात दर्ज हुई है। बुधवार भोर से अंचल के कुछ स्थानो पर बूंदाबादी शुरू हुई, जिसका सिलसिला रात तक जारी रहा। भारी नमी और नीचे छाये हल्के बादलों की वजह से प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में घना कोहरा छाया रहा। वही मौसम विभाग की माने तो सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले मे लगातार तापमान में गिरावट देखने को मिल सकता है जिसके कारण से अंचल मे कड़ाके की ठंड पड़ सकती है।
7 जनवरी को स्कूलो मे छुट्टी का आदेश
सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के कलेक्टर डां.फरिहा आलम सिद्धिकी के निर्देश पर ओएसडी/जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती डेजी रानी जांगड़े ने सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में पड़ने वाले शीललहर को देखते हुए 7 जनवरी शनिवार को जिले के समस्त प्रकार के स्कूलो मे अवकाश घोषित किया है। आज जारी आदेश के अनुसार जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ में पड़ रहे अत्यधिक ठंड शीतलहर एवं कोहरे के प्रकोप के कारण शैक्षणिक संस्थाओं में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना को दृष्टिगत रखते हुए जिले में संचालित समस्त शासकीय / अशासकीय / अनुदान प्राप्त / सेजेस विद्यालयों के प्राथमिक, माध्यमिक हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी विद्यालयों में दिनांक 07.01.2023 दिन शनिवार को एक दिवस का अवकाश घोषित किया जाता है। यह अवकाश केवल छात्र-छात्राओं के लिए है । शिक्षक तथा अन्य कर्मचारी निर्धारित समय में विद्यालय में उपस्थित रहकर अपने दायित्व का निर्वहन करेंगे। उक्त दिवस में किसी प्रकार के कार्यक्रम हो तो आगामी दिवस में संचालित होंगे।
गहरे धुंध में डूबा है टिमरलगा-गुड़ेली क्षेत्र
सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के प्रसिद्ध खनिज क्षेत्र गुड़ेली और टिमरलगा में चूना भट्ठा के चिमनी और शीतलहर से धुंध जैसे हालात है। यहा पर दृश्यता काफी कम हो गई है। महानदी की तटीय क्षेत्र होने के कारण से धुंध काफी ज्यादा छाया हुआ रहता है। सुबह 9 बजे तक पूरा क्षेत्र धुंध से भरा हुआ रहता है। वही क्रेशर और चूना भट्ठा के प्रदूषण उगलती चिमनी से भी टिमरलगा-गुड़ेली क्षेत्र गहरे धुंध मे डूबा रहता है।
ठंड से बचने ऐसे बरतें सावधानी
गुनगुने पानी का सेवन करें।
ताजा व गर्म भोजन ग्रहण करें।
गर्म पेय पदार्थ का सेवन करें।
हर समय गर्म कपड़े पहनें।
गुनगुने पानी से स्नान करें।
बच्चों व बुजुर्गों को घर से बाहर न निकलने दें, ठंड लग सकती है।
बीमार होने की दशा पर तत्काल चिकित्सक से परामर्श लें।
कान और नाक को ढंक कर रखें।
आने वाले दिनो मे तापमान की स्थिति
सारंगढ़-बिलाईगढ़ अंचल मे आने वाले दिनो मे तापमान मे काफी गिरावट देखने को मिल सकती है। मौसम विभाग के अनुसार सारंगढ़ का अधिकमत और न्यूनतम तापमान निम्न हो सकता है:-
दिनांक अधिकतम न्यूनतम
6 जनवरी 26 डिग्री 10 डिग्री
7 जनवरी 26 डिग्री 6 डिग्री
8 जनवरी 27 डिग्री 6 डिग्री
9 जनवरी 28 डिग्री 7 डिग्री
10 जनवरी 29 डिग्री 8 डिग्री