जिला- सारंगढ़ बिलाईगढ़

सारंगढ़ : रेंजरपारा नहरपार मे अज्ञात व्यक्ति की धारदार हथियार से हत्या
अज्ञात ने की धारदार औजार से वृद्ध की

रेंजरपारा नहर पार मे अज्ञात व्यक्ति की धारदार हथियार से हत्या
अज्ञात ने की धारदार औजार से वृद्ध की हत्या,जांच में जुटी सारंगढ़ पुलिस
मृतक की पहचान बरमकेला निवासी रामभरोस चौहान के रूप मे हुई
सारंगढ़,
जिला मुख्यालय सारंगढ़ में देर रात अज्ञात अपराधी ने धारदार औजार से वृद्ध की हत्या कर दी है.मृतक का नाम राम भरोस चौहान है ।बताया जा रहा है की नगर के जेल पारा पुल के पास मृत राम भरोस उमर करीब 50 वर्ष की हत्या बेहद निर्मम तरीके से किसी अज्ञात के द्वारा कर दी गई। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद जिले के एसपी राजेश कुकरेजा अपने दल बल के साथ घटना स्थल पहुंचकर मामले की तहकीकात में जुट गए है .सारंगढ़ पुलिस आस पास के लोगो से पूछताछ कर रही है।फिलहाल हत्या किस वजह से हुई है यह पता चल नही पाया है। पुलिस की माने तो जल्द ही इस हत्या की गुत्थी सुलझा ली जाएगी ।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार गणेश चौहान निवासी बरमकेला थाना बरमकेला हा0मु0 दानसरा थाना कोतवाली सारंगढ जिला सारंगढ बिलाईगढ छ0ग0 का निवासी है तथा वह रोजी मजदूरी का काम करता है उसने बताया कि उसका पिता मृतक रामभरोस चौहान शराब पीकर इधर उधर घुम फिरकर भीख मांगकर खाता पीता बाहर रहता था पिछले एक सप्ताह से वह घर नही आया था आज दिनांक 03.01.2023 के सुबह करीब 06:30 बजे उसके मोहल्ले के कार्तिक चौहान ने गणेश को बताया कि रेंजरपारा सारंगढ के नहर पार संतोष निषाद के घर पास प्रकाश निषाद मुर्गा कटिंग पसरा के सामने तुम्हारे पिता रामभरोस चौहान को कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा पत्थर ईट के टूकडों से सिर मे मारकर हत्या कर दिये है शव खून से लथपथ पड़ा है। गणेश अपने मां कृष्ण बाई ,भाई महेश चौहान,बहुरिया रोशनी ,बहन सोनीया चौहान के साथ रेंजरपारा सारंगढ आकर देखे तो उसके पिता रामभरोस चौहान का शव मुर्गा कटिंग पसरा के सामने सिर मे गंभीर चोट लगे खून से लथपथ पड़ा था उसके पिता को कोई अज्ञात आरोपी के द्वारा पत्थर,ईट के टूकडा से सिर माथा मे मारकर हत्या किया है। गणेश चौहान की रिपोर्ट पर कोतवाली पुलिस सारंगढ़ ने धारा 302 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button