


विधायक उत्तरी जांगड़े ने कोसीर में 2 करोड़ 66लाख की लागत से बनने वाली पानी टंकी निर्माण का किया भूमि पूजन
1 हजार से अधिक परिवारों को मिलेगा निःशुल्क नल कनेक्शन
सारंगढ़/कोसीर,सारंगढ़ जिला मुख्यालय के सबसे बड़े गांव कोसीर में आज श्रीमती उत्तरी जांगड़े विधायक सारंगढ़ उपाध्यक्ष अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण ने 2 करोड़ 66 लाख 74 हजार की लागत से बनने वाली पानी टंकी निर्माण का भूमि पूजन कर कोसीर वासियों को सौगात दी है उल्लेखनीय हो कि लगभग 10 हजार की जनसंख्या वाले ग्राम कोसीर में पेयजल आपूर्ति की समस्या बनी रहती थी लेकिन अब छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वकांक्षी योजना जल जीवन मिशन अंतर्गत ग्राम कोसीर सहित पूरे विधानसभा क्षेत्र में जगह-जगह पानी टंकी का निर्माण होगा और 2024 तक हर घर नल पहुंचेगी जिससे लोगों को शुद्ध पेयजल मिलेगी इसी कड़ी में आज ग्राम कोसीर में भूमि पूजन कार्यक्रम बतौर मुख्य अतिथि श्रीमती उत्तरी जांगड़े विधायक सारंगढ़,विशिष्ट अतिथि श्रीमती सुनीता चंद्रा अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस उलखर-कोसीर श्रीमती बैजंती लहरें जिला पंचायत सदस्य, गनपत जांगड़े विधायक प्रतिनिधि जनपद सदस्य,लाभो राम लहरे सरपंच ग्राम पंचायत कोसीर,विष्णु नारायण चन्द्रा जिला कांग्रेस महामंत्री,बीएल खरे उप अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग,लक्ष्मीनारायण लहरें वरिष्ठ साहित्यकार पत्रकार,तारनिष चंद्रा उपसरपंच की गरिमा में उपस्थिति में भूमि पूजन समारोह आयोजित हुई सर्वप्रथम विधायक व अतिथियों ने विधिवत पूजन किया उसके बाद अतिथियों ने कुदाली चला कर पानी टंकी निर्माण का भूमि पूजन किया तत्पश्चात एक सादे समारोह आयोजित हुई जिसमें स्थानीय जनप्रतिनिधि व ग्राम वासियों ने अतिथियों का पुष्प हार से स्वागत किया कार्यक्रम को सर्वप्रथम विधायक प्रतिनिधि गनपत जांगड़े ने संबोधित किया और वृहद पानी टंकी निर्माण के लिए समस्त ग्राम वासियों को बधाई देते हुए कहा कि आज कोसीर में ऐतिहासिक कार्य का भूमि पूजन हुआ है आप सबको पता है कि जब से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी है व आपने विधायक उत्तरी जांगड़े को चुना है तबसे आपके क्षेत्र का चहुंमुखी विकास हो रहा है। आप सब ने अन्य विधायकों के भी कार्यकाल देखा है लेकिन किसी भी पार्टी के विधायक ने 15 से 20 साल में कोई विकास कार्य नहीं किए लेकिन जब से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी है तब से सभी वर्ग के विकास कार्य हो रहे हैं आगे भी विकास कार्य जारी रहेंगे साथ ही में ठेकेदार व विभाग के अधिकारी से कहना चाहूंगा कि पानी टंकी निर्माण को गुणवत्तापूर्ण कार्य कराया जाए ताकि लंबे समय तक इसका लाभ लोगों को मिले आप सब का आशीर्वाद सदैव हम पर बना रहे यही कामना करते हुए आप सबको बहुत-बहुत बधाई इसी कड़ी में उप अभियंता बीएल खरे ने पानी टंकी निर्माण की पूरी जानकारी देते हुए बताया कि 2 लाख 40 लीटर की क्षमता का यह पानी टंकी बनेगा जिसमें 1000 से अधिक परिवार लाभान्वित होंगे साथ ही भविष्य में कोसीर में जल आवर्धन की भी स्थापना होगी जिसमें इंटकवेल के माध्यम से महानदी से पानी पहुंचेगी और फिल्टर होकर कुल 87 गांव को पेयजल आपूर्ति की जाएगी यह सब जल जीवन मिशन के अंतर्गत होंगे साथ ही आप को पानी टंकी निर्माण के कार्य की मॉनिटरिंग करना है क्योंकि यह सब आप लोग के लिए बनाया जा रहा है अंत में विधायक उत्तरी जांगड़े ने कार्यक्रम को संबोधित किया और कहा कि उसी जिले का सबसे बड़ा गांव है आज 2 करोड़ 66 लाख 78 हजार से बनने वाली 2 लाख 40 हजार लीटर की क्षमता की पानी टंकी की भूमि पूजन हम सब ने की है जो खुशी की बात है आप सबको बहुत-बहुत बधाई आज हमारी कांग्रेस सरकार सभी क्षेत्र में काम कर रही है जिसमें से पानी टंकी निर्माण भी है और कई जगह हमने पानी टंकी निर्माण के लिए भूमि पूजन की है पानी टंकी के बनने से घर-घर में नि शुल्क नल कनेक्शन पहुंचेगी और शुद्ध पेयजल मिलेगी और पानी की समस्या खत्म होगी हमारी सरकार जो कहती है वह करती है आप सबको बहुत-बहुत बधाई आप सब का आशीर्वाद हमेशा कांग्रेस पार्टी और मुझ पर बना रहे यही कामना करती हूं । उप अभियंता बी एल खरे ने पानी टँकी निर्माण कार्य पर बताते हुए बोले कि यह पानी टँकी 4 माह में लगभग पूर्ण कर ली जाएगी साथ ही साथ गांव में इसके लिए अलग से कनेक्शन के लिए पाईप लाईन भी डाली जाएगी । काम जल्द शुरू कर दिए जाएंगे । जिसका लाभ पूरे गांव को मिलेगा ।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से श्रीमती उत्तरी जांगड़े विधायक सारंगढ़, श्रीमती सुनीता चंद्रा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष ,गनपत जांगड़े विधायक प्रतिनिधि जनपद सदस्य ,विष्णु नारायण चन्द्रा जिला कांग्रेस महामंत्री ,लाभो राम लहरें सरपंच, तर्निशचंद्रा उपसरपंच लक्ष्मीनारायण लहरें वरिष्ठ साहित्यकार पत्रकार, बीएल खरे उप अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग,गणमान्य पितांबर सुमन,बसंत सुमन,गणेश राम सीताराम जायसवाल पंच ,युवा नेता अशोक आदित्य ,राजेंद्र राव जितेंद्र चंद्रा ,लखन लहरे,देवेंद्र लहरे,ठेकेदार धनंजय, विधायक मीडिया प्रभारी गोल्डी लहरे व अन्य ग्रामीण जन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।