जेल से बाहर आते ही दोस्त ने हत्या के आरोपी को उतारा मौत के घाट.. देखिए मर्डर का Live Video
भिलाई। भिलाई में हत्या के आरोपी एक युवक का जेल से बाहर आते ही मर्डर हो गया। मर्डर उसके ही दोस्त ने किया है। गौरा-गौरी पूजा के दौरान धीरज महानंद (25) और उसके दोस्तों के बीच किसी बात को लेकर बहस छिड़ गई थी। ये बहस जल्द ही खूनी संघर्ष में तब्दील हो गई और फिर धीरज के एक दोस्त ने उस पर चाकू से ताबड़तोड़ 15-16 वार कर दिया। आस-पास मौजूद लोगों की मदद से धीरज का अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। ये पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है। मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी अंकुश यादव सहित तीन को गिरफ्तार किया है।
सीएसपी सत्य प्रकाश तिवारी के मुताबिक मुख्य आरोपी अंकुश यादव, उसके साथी रोशन यादव और राहुल सिंह के साथ मिलकर धीरज की हत्या की। अंकुश ने ही चाकू से धीरज के ऊपर हमला किया। इसके बाद तीनों वहां भाग रहे थे। पुलिस ने उन्हें कुम्हारी से भागते हुए गिरफ्तार किया है। एएसपी सिटी सुखनंदन राठौर ने बताया कि धीरज ने बिलासपुर जिले के सरकंडा थाना क्षेत्र में हत्या की एक वारदात को अंजाम दिया था। इसी मामले में वो जेल में बंद था और कुछ दिन पहले ही बाहर आया था। रविवार शाम करीब पांच बजे जानकारी मिली कि उसकी हत्या हो गई है।
तफ्तीश में सामने आया है कि धीरज शीतला तालाब के पास चल रहे गौरा-गौरी पूजा में शामिल होने पहुंचा था। यहां उसके कुछ दोस्त पहले से मौजूद थे, जिन्हें धीरज एक कटर लेकर धमका रहा था। इस बात को लेकर उसकी अपनी दोस्तों से बहस हो गई। बहस बढ़ी तो धीरज ने रौब में आकर कहा कि मैंने मर्डर के अपने केस पार्टनर को नहीं छोड़ा, तो फिर तुम क्या चीज हो ये कहते हुए उसने कटर से एक दोस्त पर हमला कर दिया। इस बात से नाराज धीरज के दोस्तों ने उसे मारने के लिए दौड़ाया, जिसके बाद मौके से जान बचाकर भागते हुए धीरज लक्ष्मी मार्केट के पीछे कचरे के ढेर के पास छिप गया। लेकिन उसके दोस्त वहां भी पहुंच गए।
इनमें से अंकुश ने चाकू से उस पर 16 वार किए। हमला करने के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। आस-पास मौजूद लोगों ने उसे लाल बहादुर अस्पताल सुपेला पहुंचाया, लेकिन इससे पहले ही उसने दम तोड़ दिया था। मर्डर की जानकारी मिलते ही दुर्ग सिटी एएसपी सुखनंदन राठौर और सीएसपी भिलाई नगर सत्य प्रकाश तिवारी भी मौके पर पहुंचे थे। उनके साथ वहां सुपेला पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम भी मौजूद थी।