
ग्रीन सस्टेनेबल कंपनी के पर्यावरणीय जनसुनवाई में बाधा डालने वाले 250 ग्रामीणो पर एफआईआर दर्ज!

रास्ता रोककर गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देकर मोबाईल फोन को तोडने की शिकायत,
जनता टेंट हाऊस रायगढ़ के कर्मचारी के शिकायत पर एफआईआर,
5 गांवो के ग्रामीणो ने विरोध करते हुए नही लगाने दिया था टेंट,
बीएनएस की धारा 296,351(2),126(2),191(2),190,324(4) के तहत कार्यवाही,
सारंगढ़ टाईम्स न्यूज/सारंगढ़,
सारंगढ़ के 5 गांवो के 500 एकड़ कृषि भूमि पर खुलने के लिये प्रस्तावित चूना पत्थर ओपन खदान के लिये आयोजित पर्यावरणीय जनसुनवाई का विरोध कर रहे 200 से 250 महिला-पुरूष खिलाफ सिटी कोतवाली पुलिस सारंगढ़ ने जनता टेंट हाऊस रायगढ़ के वाहन चालक कर्मचारी रोहन कुर्रे के शिकायत पर बीएनएस के धारा 296,351(2),126(2),191(2),190,324(4) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है। रोहन कुर्रे ने शिकायत किया है कि ग्रामीणो के विरोध के कारण से जनसुनवाई स्थल पर टेंट लगाने गये थे किन्तु उनको टेंट नही लगाने दिया।
दरअसल सारंगढ़ के 5 गांवो के 500 एकड़ कृषि भूमि पर खुलने वाला चूना
पत्थर ओपन माईंस खदान का 17 नवंबर को आयोजित जनसुनवाई का ग्रामीणो ने बहिष्कार कर दिया जिसके चलते प्रशासन ने भी जनसुनवाई को निरस्त करने फरमान जारी करना पड़ा। इस पर्यावरणीय स्वीकृति के लिये आयोजित जनसुनवाई को लेकर प्रभावित 5 गांवो के निवासियो ने अभूतपूर्व एकता का परिचय दिया और जनसुनवाई स्थल के कुछ दूरी पर पूरा एरिया को घेरकर तगडा घेराबंदी कर दिया। ग्रामीणो के विरोध के उफान को देखते हुए प्रशासन ने जनसुनवाई को निरस्त करने का लिखित में पत्र जारी कर दिया। वही इस मामले में जनसुनवाई स्थल पर टेंट आदि सामान तक नही लगाने देने वाले 200 से 250 महिला-पुरूष के खिलाफ बीएनएस के कई धाराओ में अपराध दर्ज किया है।
इस संबंध में रोहन कुर्रे पिता कार्तिकराम कुर्रे उम्र 19 साल ग्राम चंदाई थाना सारंगढ़ जिला-सारंगढ-बिलाईगढ ने बताया कि दिनांक 17.11.2025 के करीबन 10.00 बजे विमल साहू व अन्य साथी के साथ जनसुनवाई में टेंट लगाने के लिये जनता टेंट हाउस रायगढ टेंट वालों के साथ माजदा गाडी में टेंट का समान लेकर कपिस्दा गोठान लेकर जा रहे थे तभी कपिस्दा गोठान से कुछ दुरी पर लगभग 200 से 250 महिला व पुरूष हाथ में डण्डा पकडे हुए उनके गाडी के सामने आकर गाडी को रोककर बोले कि तुम लोग यहां से वापस चले जाओ यहां कोई टेंट नही लगेगा बोलकर गंदी-गंदी गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी दे रहे थे तब वह अपने सेठ को मोबाईल से फोनकर बता रहा था उसी समय कई व्यक्ति रोहन कुर्रे के पास आकर किससे बात कर रहा है, बोलकर मोबाईल को लेकर जमीन पर पटक दिये जिससे रोहन का मोबाईल पुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है ।
सिटी कोतवाली पुलिस थाना सारंगढ़ ने रोहन कुर्रे के शिकायत पर 200 से 250
महिला-पुरूष ग्रामीणो के खिलाफ बीएनएस की धारा 296,351(2),126(2),191(2),190,324(4) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।



