

बरमकेला। अपेक्स बैंक प्रबंधन की मनमानी रवैये से किसान परेशान हैं। हर दिन बैंक का चक्कर लगा रहे हैं फिर भी बिना खर्च अपने खाते का एटीएम कार्ड नसीब नहीं हो रहा। रोजाना अपेक्स बैंक में किसानों की भीड़ उमड़ रही है। जहां कई किसान सुबह से शाम तक अपने बारी का इंतजार करते रहे लेकिन प्रबंधन की ओर से किसानों को बैंरंग लौटा दिया जा रहा है। अपेक्स बैंक के कर्मचारियों द्वारा अंचल के किसानों को परेशान करने का मामला छत्तीसगढ़ के नवगठित सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के बरमकेला अपेक्स बैंक का है। बरमकेला ब्लॉक अंतर्गत 18 सहकारी समितियों के हजारों किसानों को छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक मर्यादित (अपेक्स बैंक) शाखा बरमकेला ने दो साल बाद भी किसानों को उनके बैंक का एटीएम कार्ड नहीं दे पाई है जिसके वजह से हर दिन किसानों को नगद राशि आहरण के लिए बैंक के चक्कर लगाने की मजबूरी बनी हुई है जिस पर सहकारिता विभाग के अधिकारी भी चुप्पी साधे हुए हैं। क्षेत्र के किसानों ने बैंकिंग सुविधा का लाभ उठाने अपेक्स बैंक में अपना खाता खोला लेकिन यहां किसानों की सुविधा बढऩे की बजाय और अधिक समस्या बढ़ती हुई दिख रही है। इन सभी सहकारी समितियों से हजारों किसानों ने अपेक्स बैंक में अपना खाता खोलकर बैंक से सुविधा मिलने के इंतजार में दिन गिन रहे हैं लेकिन किसानों को बैंक की ओर से कोई राहत नहीं मिल रही है।
5 से 7 सौ रुपए तक वसूली : खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी शुरू हो गई है। समर्थन मूल्य में धान बेचने के बाद किसानों का पैसा अपेक्स बैंक के ही खाते में ही सरकार की ओर से डाला जाता है। कई गांवों से बरमकेला ब्लॉक मुुख्यालय की दूरी 20 से 25 किमी है। किसानों को पैसे निकालने के लिए बैंक आना पड़ता है, लेकिन बैंक में पैसे नसीब नहीं होते। लिहाजा कई किसानों ने एटीएम कार्ड के लिए अप्लाई किया है। बावजूद इन्हें महीनों तक कार्ड नहीं मिला है। रोजाना भारी संख्या में किसान एटीएम कार्ड के लिए बैंक पहुंच रहे। इसका फायदा बैंक के कर्मचारी उठा रहे हैं और जो किसान 5 से 7 सौ रुपए दे रहे हैं, उन्हें तुरंत एटीएम कार्ड मिल रहा है और जो पैसे नहीं दे रहे, उन्हें बैरंग लौटना पड़ रहा है।
भाजपा नेताओं ने सौंपा ज्ञापन : अपेक्स बैंक में अव्यवस्था को लेकर भाजपा नेताओं ने बीएम को ज्ञापन सौंपा है। पूर्व जिला पंचायत सदस्य व भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष रामकृष्ण नायक व जिपं सदस्य अजय जवाहर नायक के नेतृत्व में बीएम को सौंपे गए ज्ञापन में बताया गया है कि क्षेत्र के किसानों को एटीएम एक-एक साल से वितरण नहीं हो पाया है। रोजाना किसान एटीएम के लिए बैंक पहुंच रहे हैं। एक सप्ताह के भीतर किसानों को एटीएम नहीं मिलने पर भाजपा नेताओं ने किसानों के साथ बैंक का घेराव करने की चेतावनी दी है।