जिला- सारंगढ़ बिलाईगढ़

सावधान : सारंगढ़-बरमकेला घाटी मे डकैती करने वाला गैंग सक्रिय, युवक से एक लाख रूपये की लूट!

सावधान : सारंगढ़-बरमकेला घाटी मे डकैती करने वाला गैंग सक्रिय, युवक से एक लाख रूपये की लूट!

सावधान : सारंगढ़-बरमकेला घाटी मे डकैती करने वाला गैंग सक्रिय, युवक से एक लाख रूपये की लूट!

आधा दर्जन से अधिक चेहरे से ढ़के व्यक्तियो ने किया लूट,
94 हजार रूपये कराया फोन-पे,
नगद रकम, चांदी का ब्रेसलेट और मोबाईल लूटा,
पिड़ित के साथ किया जमकर मारपीट,
सिटी कोतवाली पुलिस सारंगढ़ ने 7 आरोपियो के खिलाफ दर्ज किया मामला,
बीएनएस की धारा 310(2) के तहत अपराध दर्ज,

सारंगढ़ टाईम्स न्यूज/सारंगढ़,
सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले मे असामाजिक तत्वो का हौंसला बुलंद होते जा रहा है। सारंगढ़-बरमकेला मार्ग पर पड़ने वाली घाटी के बंजारी मंदिर के पास चेहरे को कपड़े से ढ़के आधा दर्जन से अधिक युवको ने उड़ीसा के मुछमल्दा के 21 वर्ष के युवक को बंधक बनाकर मारपीट करते हुए 94 हजार रूपये फोन-पे कराया और अन्य सामानो को उससे लूट लिया। पुलिस ने इस मामले में एक व्यक्ति बरमकेला के पुरूषोत्तम श्रीवास और 6 अज्ञात व्यक्तियो के खिलाफ बीएनएस 310(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार खिरोद साह, पिता श्री हरी साह, उम्र लगभग 21 वर्ष, मुल निवासी मुछमल्दा, तहसील अम्बाभौना जिला बरगढ का मूल निवासी है उन्होने बताया कि दिनांक 24/10/2025 को लगभग 07:00 बजे बरमकेला में मोबाईल बनवाने के लिये अकेले गाडी में आया था तथा मोबाईल दुकान जाने के बाद उसे पुरूषोत्तम श्रीवास निवासी बरमकेला के द्वारा घुमाने के लिये ले गया था।

वह हम दोनो एक गाडी में थे तथा बंजारी मंदिर के पास उसको नकाबपोस छ: अज्ञात लोग मिले जिनहोने अपना चहेरा को कपडे से ठक रखा था चाकु छुरी दिखा कर उनको रूकवाया तथा खिरोद का चाँदी का बेसलेट तथा चाँदी का अंगुठी तथा मोबाईल VIVO V18I छिन लिया तथा गाडी के एंडीकेटर और लेक गॉड तोड दिये व हम दोनो को अलग-अलग करके बहुत मारा तथा पैसा मांगने लगे व खिरोद के पास रखे 600/- रू. नगद को लुट लिया व अपने घर वालो से और पैसा मागवाने के लिये डराने धमकाने लगे तीन से चार घंटे तक हम दोनो को मारा खिरोद को पहाड के उपर ले गये व पैसे नहीं देने पर वही से फेक देने की धमकीयों देने लगे हम दोनो के पास नगद नहीं था

जिस पर मेरे फोन पे मे रखे 84,000/-रू. को पुरूषोत्तम श्रीवास के फोन पे नंबर पर डालने के लिये कहा मुझे बहुत डराने धमकाने के कारण मैने डर से डाल दिया तथा मुझसे और पैसा अपने घर वालो से मांगने के लिये अज्ञात लोगे ने कहा जिसपर मैने डर के कारण अपने पिता हरी साह से 10,000/- रू. फोन पे करवाया तथा इसे भी पुरुषोत्तम श्रीवास भी के फोन पे नंबर मे डाला तथा अज्ञात व्यक्तिीयो ने पुरुषोत्तम श्रीवास को अपने साथ ले गये तथा पैसे निकाला गया है। पुलिस ने इस मामले में एक व्यक्ति बरमकेला के पुरूषोत्तम श्रीवास और 6 अज्ञात व्यक्तियो के खिलाफ बीएनएस 310(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।

लूटा गया सामान का विवरण

आरापीगणों द्वारा नगदी 600 रूपये व चांदी के ब्रेसलेट ,चांदी का अंगुठी और VIVO V18I जिसमे Jio का सिम लगा था  किमती 10500 रूपये  तथा
फोन पे  के माध्यम से 94,000 रूपये  कुल जुमला 105100 रूपये लुट  लिया।
दोस्त पर भी एफआईआर? सिटी कोतवाली पुलिस सारंगढ़ ने इस मामले में पिड़ित युवक खिरोद साहू के दोस्त पुरूषोत्तम श्रीवास पर भी इस लूट और डकैती के मामले मे एफआईआर किया है। बताया जा रहा है कि खिरोद साह को घुमाने के बहाने ले जाकर लूट का प्लान बनाया गया था जिसके तहत उसको बंजारी मंदिर के पास ले जाकर चाकू दिखा कर लूटना शामिल था। पुलिस ने इस मामले में पिड़ित युवक खिरोद साहू के साथी पुरूषोत्तम श्रीवास को भी आरोपी बनाया है। साथ ही बंजारी मंदिर के पास चेहरे को ढ़ंके हुए आधा दर्जन युवको पर भी मामला पंजीबद्ध किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button