जिला- सारंगढ़ बिलाईगढ़

सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिला कांग्रेस अध्यक्ष : ताराचंद देवांगन होगें रिपीट? या होगा नया चेहरा?

सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिला कांग्रेस अध्यक्ष : ताराचंद देवांगन होगें रिपीट? या होगा नया चेहरा?

सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिला कांग्रेस अध्यक्ष : ताराचंद देवांगन होगें रिपीट? या होगा नया चेहरा?

तारा पटेल, तिलक नायक, प्रवेश दुबे, पुरूषोत्तम
साहू, रामनाथ सिदार, गोल्डी नायक, भागवत
साहू दौड़ में,
श्रीमती मंजूलता आनंद और श्रीमती कोमल शशी
पटेल भी दावेदार,
जिला कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिये 10 आवेदन,
दिल्ली में छत्तीसगढ़ के जिला कांग्रेस अध्यक्ष
पद को लेकर मंथन हुआ
कभी भी जारी हो सकती है सूची,

सारंगढ़ टाईम्स न्यूज/सारंगढ़,
सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद के लिये दावेदारो के बीच धड़कन तेज हो गया है। कुल 10 दावेदारो ने अपना आवेदन पत्र प्रेक्षक को सौपा है जिसको लेकर दिल्ली में मंथन हो चुका है तथा छत्तीसगढ़ के लगभग हर जिले में जिला अध्यक्ष का नाम तय कर लिया गया है। अब किसी भी दिन जिला कांग्रेस अध्यक्षो की सूची को जारी कर दिया जा सकता है। सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिला कांग्रेस के अध्यक्ष पद पर किसका नाम तय हुआ इसकी जानकारी के लिये बड़े नेताओ के पास कांग्रेसी मोबाईल लगा रहे है किन्तु अभी तक इस मामले में संस्पेंस
बना हुआ है।

सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिला कांग्रेस के अध्यक्ष पद के लिये छत्तीसगढ़ के सभी जिलो
की तरह यहा पर भी कार्यकर्ताओ की बैठक आयोजित किया गया था और राय-मशवरा करके आवेदन लिया गया था जिसके तारतम्य में सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिला कांग्रेस के अध्यक्ष पद के लिये कुल 10 दावेदारो ने अपना दावेदारी प्रस्तुत किया है। महज 6 माह पूर्व ही जिला कांग्रेस के अध्यक्ष नियुक्त हुए ताराचंद देवांगन की दावेदारी को स्वाभाविक तौर पर पहले रखा जा रहा है क्योकि उनको अभी महज 6 माह का ही काम करने का अवसर प्राप्त हुआ है। वही बिलाईगढ़ अंचल से जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद के लिये दावेदारी करने वालो में ताराचंद देवांगन,
भागवत साहू और प्रवेश दुबे का नाम है। इसी प्रकार से सारंगढ़ अंचल से जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद के लिये दावेदारी करने वालो में पुरूषोत्त्म साहू, श्रीमती मंजूलता आनंद, मीतेन्द्र यादव, रामनाथ सिदार, मिथुन नायक और श्रीमती कोमल शशी पटेल है वही बरमकेला अंचल से जिला कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिये दावेदारी करने वालो में ताराचंद पटेल और तिलक कुमार नायक का नाम है।

ऐसे में तीनो ही अंचल के कांग्रेस नेताओ की नजर अभी जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद पर नियुक्ति पर है। बताया जा रहा है कि महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री के नितीन राऊत के द्वारा सभी 10 आवेदन को लेने के बाद इसको स्क्रूटनी करके 6 नाम फायनल करके दिल्ली भेजे गये है। ऐसे में शेष बचे 6 नामो मे से किसका नाम जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के लिये तय होता है? यह नाम घोषणा होने पर ही ज्ञात होगा। लाबिंग का जमकर चला दौर सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले की राजनिति थोड़ा अलग हटकर है। रायगढ़ जिले और बलौदाबाजार जिले से कटकर बना सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में कांग्रेस की राजनिति जिला बनने के पूर्व अपने मातृ जिला के खेमे के अनुसार चलता था तथा बलौदाबाजार जिला और रायगढ़ जिला में अपने- अपने खेवनहार बड़े चेहरे थे जिसके अनुसार अब तक सारंगढ़-बरमकेला और बिलाईगढ़ अंचल का कांग्रेस का खेमा चलता था। किन्तु नया जिला बनने के बाद सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिला में कांग्रेस का अभी कोई बड़ा खेवनहार नही है। रहने को तो यहा दोनो विधानसभा मे कांग्रेस के विधायक है किन्तु संगठन के राजनिति के जानकारो का मानना है कि कांग्रेस संगठन में

नियुक्ति के लिये बड़़े स्तर पर लाबिंग काम करता है। ऐसे में सारंगढ़ और बरमकेला के नेताओ की लाबिंग और बिलाईगढ़ क्षेत्र के कांग्रेस दावेदारो की लाबिंग अलग की अंदाज में हुआ है जहा पर किसी को भी अंड़र स्टीमेंट करना गलत होगा। सारंगढ़-बरमकेला के एक गुट तो पूर्व सीएम भूपेश बघेल के निवास पहुंचकर अपनी बातो को रखा है वही बिलाईगढ़ क्षेत्र के नेता भी अपने- अपने संबंधो को लेकर नेताओ को दीपावली की बधाई के बहाने टटोलने मे जुटे रहे। ऐसे में सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिला में कांग्रेस का जिलाध्यक्ष कौन? के सवाल का जवाब कोई भी वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अभी देने की स्थिति में नही है। वर्तमान जिला कांग्रेस अध्यक्ष ताराचंद देवांगन के सर्मथको को कहना है कि प्रदेश में 6 माह पूर्व हुए 11 जिला कांग्रेस के अध्यक्षो को अभी मात्र 6 माह ही काम करते हुए हुआ है और उन्हे उम्मीद है कि वर्तमान जिलाध्यक्षो को काम करने के लिये अभी और मौका प्रदान किया जायेगा। वही जिलाध्यक्ष के लिये लाबिंग करने वाले दावेदारो के सर्मथको का कहना है कि चेहरा बदलना तय है। ऐसे मे सारंगढ़ में जिला कांग्रेस के अध्यक्ष पद पर रस्सकसी नया या पुराना के सवाल पर उलझा हुआ है।

बहरहाल देखना यह है कि सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिला कांग्रेस के अध्यक्ष पद पर आखिर किसकी ताजपोशी होती है। मामला समन्वय का नही होने के कारण से
दिल्ली में ही नाम तय होने की जानकारी मिल रही है जिसकी घोषणा जल्द हो सकती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button