
स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान एवं सेवा पखवाड़ा निःशुल्क वृहद स्वास्थ्य शिविर का आयोजन :-
सारंगढ़. माननीय मुख्यमंत्री छ.ग. शासन श्री विष्णुदेव साय जी तथा स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल जी के द्वारा छ.ग. में लगातार स्वास्थ्य सुविधाओं में विस्तार की जा रही है इसी तारतम्य में छ.ग. शासन के निर्देशानुसार 17 सितम्बर से 02 अक्टुबर 2025 तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करते हुए स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान एवं सेवा पखवाडा का आयोजन किया जा है
इसके परिपालन में कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे के निर्देशानुसार तथा सिविल सर्जन सह-मुख्यअस्पताल अधीक्षक डॉ. दीपक जायसवाल एवं श्री विनय तिवारी उप संचालक समाज कल्याण सारंगढ़ के मार्गदर्शन एवं संयुक्त तत्वाधान में दिनांक 24.09.2025 को समय प्रातः 10 बजे से दोपहर 03 बजे तक स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान एवं सेवा पखवाडा के तहत जिला चिकित्सालय सारंगढ़ के परिसर में वृद्ध जांच एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है
जिसमें निःशुल्क मातृत्व स्वास्थ्य सेवाएं, शिशु व किशोर स्वास्थ्य सेवाएं, जनजागरूकता कार्यक्रम के साथ प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान, जिला मेडिकल/दिव्यांग बोर्ड शिविर एवं बुजुर्ग व पेंशनर्स हेतु विशेष जांच शिविर का आयोजन किया गया है। अतः डॉ. दीपक जायसवाल, सिविल सर्जन, जिला चिकित्सालय सारंगढ़ द्वारा जनता से अपील की गई है कि वृद्द जांच एवं स्वास्थ्य शिविर में उपस्थित होकर स्वास्थ्य सुविधा का लाभ उठावें।