
सार्वजनिक राशन वितरण में गड़बड़ी का आरोप, सरपंच सहित ग्रामीणों ने विक्रेता को हटाने की किया मांग कलेक्टर जनदर्शन में हुई शिकायत ग्राम पंचायत धनीगांव का है मामला,
सारंगढ़ टाईम्स न्यूज/साल्हओना,
जनपद पंचायत बरमकेला के तहत ग्राम पंचायत धनीगांव के शासकीय उचित मूल्य की दुकान के संचालक अन्नपूर्णा महिला स्व सहायता समूह के विक्रेता योगेश्वर पटेल के द्वारा राशन वितरण में गड़बड़ी करने की शिकायत कलेक्टर जनदर्शन में किया गया है। सरपंच अभिषेक पटेल, हितग्राही चैतन साहू, सीताराम, रामलाल, हेमंत ईमानदार, हाराबाई साहू आदि ने राशन विक्रेता को हटाने की मांग की है।
जनदर्शन में पहुंचे सरपंच सहित हितग्राहियों ने बताया कि ग्राम पंचायत धनीगांव के उचित मूल्य की दुकान का संचालन अन्नपूर्णा महिला स्व सहायता समूह धनीगांव को दिया गया है। इसके विक्रेता योगेश्वर पटेल हितग्राहियों को शक्कर को बिना तौले एक डिब्बे में 700 – 800 ग्राम निर्धारित दर से अधिक दे रहा है। कुछ पूछने पर उल्टा महिलाओं से अभद्र व्यवहार करता है। कलेक्टर को यह भी बताया गया है कि राशन दुकान को महीने में मात्र 4 – 5 दिन ही खोलता है। ऐसे में सभी हितग्राहियों को राशन लेने में परेशानी हो रही है। यहां तक कि राशन दुकान के लिए निगरानी समिति का गठन नहीं किया गया है। इस तरह से राशन विक्रेता योगेश्वर पटेल के मनमानी से हितग्राहियों को काफी परेशानी का सामना करना पड रहा है। विक्रेता को हटाने की मांग करने पर कलेक्टर ने जांच का आश्वासन देते हुए एसडीएम को कार्रवाई के लिए निर्देश दिए है।
मृत हितग्राहियों के नाम पर राशन का उठाव
कलेक्टर जनदर्शन में किए गए शिकायत में मृत हितग्राही फूलबाई धनवार, बदन सारथी, महेत्तर सिदार, नानकुंवर, तुलसी के नाम के राशन कॉर्ड के नामिनी बनाकर विक्रेता स्वयं उठाव कर रहा है। कोरोना काल के दौरान शासन के द्वारा हितग्राहियों के लिए आबंटित अरहर दाल का वितरण भी नहीं किया गया था।
सुशासन तिहार में नहीं मिला समाधान
सरपंच अभिषेक पटेल ने बताया कि विक्रेता योगेश्वर पटेल के बारे में बीते अप्रैल महीने में सुशासन तिहार में आवेदन दिया गया था। फिर 30 मई को आयोजित सुशासन समाधान शिविर डोंगरीपाली में किसी प्रकार की सुनवाई नहीं होने पर माह जून में जिला खाद्य अधिकारी को अवगत कराया गया। इसके बाद पिछले सप्ताह खाद्य निरीक्षक तरुण नायक जांच हेतु पहुंचे थे। लेकिन खाद्य निरीक्षक नायक ने शक्कर वितरण का ही जांच प्रतिवेदन बनाकर खानापूर्ति कर दी। किसी प्रकार की कार्रवाई न होने पर अब उच्च अधिकारियों से विक्रेता योगेश्वर पटेल को
हटाने की मांग की है।
क्या कहते है सरपंच
"ग्राम पंचायत धनीगांव के राशन विक्रेता योगेश्वर पटेल को हटाने की मांग
लगातार किया जा रहा है। विभाग के कुछ अधिकारी बचाने में लगे हुए हैं। यदि प्रशासन का ऐसा ही रवैया रहा तो हितग्राहियों को प्रदर्शन करना पडेगा।
अभिषेक पटेल, सरपंच, धनीगांव