
फर्जी पॉलिसी बनाकर बुजुर्ग से 5 लाख की ठगी, बैंक कर्मचारी और एजेंट पर FIR दर्ज
सारंगढ़ टाईम्स न्यूज/रायगढ़,
रायगढ़ के गजानंदपुरम कॉलोनी में रहने वाले 64 वर्षीय बलबीर शर्मा से 5 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। उन्होंने अपनी पत्नी के नाम पर जीवन बीमा पॉलिसी कराई थी, लेकिन अवधि पूरी होने पर उन्हें पता चला कि बैंक में इस नाम से कोई पॉलिसी मौजूद ही नहीं है। पीड़ित की शिकायत पर कोतवाली थाना पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार, बलबीर शर्मा ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि साल 2020 में पंजाब
नेशनल बैंक की शाखा में कार्यरत एमडी सालीमुद्दीन ने उन्हें बताया कि निकेश कुमार पांडेय मेटलाइफ पॉलिसी का काम करता है। इसके बाद बलबीर शर्मा ने निकेश कुमार पांडेय से बैंक में संपर्क किया। बातचीत के दौरान, 11 जून 2020 को बलबीर शर्मा ने अपनी पत्नी बाला देवी शर्मा के नाम पर बीमा पॉलिसी कराने के लिए निकेश कुमार पांडेय को 5 लाख रुपये का चेक दिया। निकेश ने उन्हें पॉलिसी के कागजात भी दिए और बीमा करा देने का आश्वासन दिया। पॉलिसी की समय-सीमा पूरी होने के बाद, जब बलबीर शर्मा ने बैंक जाकर पॉलिसी की स्थिति के बारे में जानकारी ली, तो उन्हें बताया गया कि बाला देवी
शर्मा के नाम पर बैंक में कोई पॉलिसी नहीं है।
इसके बाद, बलबीर शर्मा ने एमडी सालीमुद्दीन से इस बारे में बात की, तो उसने निकेश
का मोबाइल नंबर देकर उससे संपर्क करने को कहा। जब बलबीर शर्मा ने निकेश से संपर्क किया, तो उसने पॉलिसी में कुछ गलती होने की बात कहकर समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया। हालांकि, इसके बाद निकेश लगातार टालमटोल करने लगा और संपर्क से बचने लगा। बलबीर शर्मा को यह समझते देर नहीं लगी कि वह धोखाधड़ी का शिकार हो गए हैं। इसके बाद उन्होंने कल कोतवाली थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में ले लिया है।