
CG. खेत में काम कर रहे आकाशीय बिजली गिरने से पति-पत्नी का मौके पर मौत, 1 गंभीर घायल
महासमुंद. छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में आकाशीय बिजली का कहर देखने को मिला है. खेत में काम कर रहे पति-पत्नी पर बिजली गिरने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं इस हादसे में एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गई. पूरा मामला पिथोरा थाना क्षेत्र के ग्राम मुडीपार का है.
जानकारी के मुताबिक, छत्तीसगढ़ में खेती का सीजन जारी है. मुड़पार गांव में तीन लोग खेत में काम कर रहे थे. इस दौरान आसमानी बिजली उनपर गिर गई.
हादसे में पति राधेश्याम और उनकी पत्नी रतना की मौके पर मौत हो गई. वहीं एक अन्य सुखमोती गंभीर रूप से घायल हो गई. जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.