SARANGARH NEWS कलेक्टर धर्मेश साहू के नेतृत्व में पंचायत आरक्षण प्रक्रिया संपन्न
सारंगढ़ बिलाईगढ़, 11 जनवरी 2025/कलेक्टर धर्मेश साहू की उपस्थिति, निरीक्षण और मार्गदर्शन में जिला सहित सारंगढ़, बिलाईगढ़ और बरमकेला ब्लॉक में पंचायत आरक्षण की प्रक्रिया सफलतापूर्वक संपन्न हुई। इस प्रक्रिया में ग्राम पंचायतों के वार्डों का आरक्षण किया गया, जिसमें अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) और सामान्य वर्ग को समान रूप से प्रतिनिधित्व दिया गया। चार अलग-अलग टेबलों पर यह प्रक्रिया चलाई गई, जहां तहसीलदारों और मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को उनकी जिम्मेदारी सौंपते हुए आरक्षण की पारदर्शिता सुनिश्चित की गई। अधिकारीगण ने पूर्ण सतर्कता और निष्पक्षता के साथ कार्य करते हुए सभी वर्गों के अधिकारों का ध्यान रखा।
आरक्षण प्रक्रिया में प्रशासन के कार्यों की ग्रामीणों ने सराहना की, क्योंकि आरक्षण प्रक्रिया में निष्पक्षता और समानता को प्राथमिकता दी गई। यह प्रक्रिया न केवल ग्रामीण क्षेत्रों में सामाजिक संतुलन बनाए रखने का प्रयास है, बल्कि सभी वर्गों को उनके संवैधानिक अधिकार प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस दौरान ग्राम पंचायतों के प्रतिनिधि और स्थानीय नागरिक भी मौजूद रहे, जिन्होंने पूरी प्रक्रिया को देखा, समझा और सराहा