
जिला पंचायत सदस्य बनने के लिए चर्चित चेहरे आमने – सामने आखिर आवाम किसे चुनेगें अपना नेता, कौन बाजी मारेगा ?
सारंगढ़ टाईम्स न्यूज/कोसीर,
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की रण में अभ्यर्थी मैदान में जनसंपर्क के लिए उतर गए हैं और अपनी छाप पर जनसमर्थन जुटाने में व्यस्त भी दिख रहे हैं सोशल मीडिया और सीधा सीधा जनसंपर्क में आवाम से मिल रहे है। कुछ वायदे हैं कुछ घोषणा है कुछ विकास के जज्बात लिए आवाम के सामने हैं । जिला मुख्यालय सारंगढ़ के जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 05 पहले भी अपने आप में चर्चित रहा है और आज भी वर्तमान में चर्चित है। क्षेत्र क्रमांक 05 में 05 अभ्यर्थी मैदान में है जो अपने आप में किसी नाम के मोहताज नहीं है उन्हें पिछले 20 वर्षों से आम आवाम जानती है और पहले भी जिला पंचायत सदस्य के रूप में अपना नेता चुन चुके हैं ।उनकी जिला पंचायत सदस्य में फिर से अभ्यर्थियों के रूप में आना आम आवाम के लिए एक बड़ा सवाल है कि आखिर किसे अपना नेता चुने ।
प्रमुख रूप से भाजपा से 03 चेहरे है जिसमें कुमारी कामदा जोल्हे, वैजन्ती लहरे,श्रीमती अरविंद संतोषी खटकर पर इस बार भाजपा ने अपना अधिकृत अभ्यर्थी नहीं बनाया वही बसपा से श्रीमती वंदना लहरे मैदान में है और एक नाम और है श्रीमती फिरतीन भारती ये सब अभ्यर्थी मैदान में हैं वहीं कांग्रेस ने इस समय कोई अपना अभ्यर्थी भी नहीं उतरा मैदान में पर बसपा से वंदना को अपना समर्थन दे
दिया है । आखिर इन चेहरों में आम आवाम किसे अपना नेता चुनकर जिला पंचायत के लिए प्रतिनिधित्व करने को चुनता है बहुत कठिन हो गया है । एक साथ कई बड़े चेहरे और उसमें एक को चुनना मुश्किल काम है ।
जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 05 कोसीर जिला पंचायत सदस्य के प्रतिनिधित्व की जिम्मेदारी किसे मिलती है यह बात अभी गर्भ में छुपी है क्षेत्र क्रमांक 05 कोसीर में 35 गांव आते हैं और 41180 कुल मतदाता हैं कोसीर गांव एक अकेला 05 गांव के बराबर हैं यहां 4519 कुल मतदाता हैं। आम आवाम और नेता असमंज में हैं कि अपना नेता किसे चुने अभ्यर्थी आम आवाम के बीच अपना टोह ले रहे हैं और अंचल में लगातार जनसंपर्क में जुटे हुए हैं ।
कुमारी कामदा जोल्हे सारंगढ़ विधानसभा की पूर्व विधायक रही हैं और उसके पहले 2000 में जिला पंचायत सदस्य भी रह चुकी हैं आज वर्तमान में 2025 की त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जिला पंचायत सदस्य की अभ्यर्थी हैं ।वही अरविंद खटकर 2015 में जिला पंचायत सदस्य के रूप में चुने गए थे और चर्चित चेहरे हैं अपनी पत्नी श्रीमती संतोषी खटकर के लिए मैदान पर हैं। श्रीमती वैजन्ती लहरे की
चर्चा करें तो वर्तमान में इस अंचल की जिला पंचायत सदस्य के रूप में सेवारत और फिर से मैदान पर अपनी जनसमर्थन के साथ उपस्थित हैं सभी अभ्यर्थी अपने आप में नाम के मोहताज नहीं हैं । वहीं श्रीमती वंदना लहरे की बात करें तो बसपा अपनी जीत के लिए नए चेहरे पर दांव लगा दी है और कांग्रेस भी आज उनके समर्थन में है ।कहीं न कहीं क्षेत्र क्रमांक 05 कोसीर धुरंधरों से भरी पड़ी है अब किसे आम आवाम की जन समर्थन मिल पाता है यह तो समय ही बताएगा ।कौन किसे मात दे सकता है यह कह पाना मुश्किल है पर इतिहास गवाह है परिवर्तन प्रकृति का नियम है सय मात की खेल में कौन जीतता है कौन हारता है यह बात आम आवाम ही अंत में तय करती है । समय के साथ जनप्रतिनिधियों ने कोसीर अंचल का प्रतिनिधित्व किए … त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव अधिनियम के बाद से जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र कोसीर से सबसे पहले 1995 में उद्योराम कोशले कोसीर -1995,सुश्री कामदा जोल्हे -2000,श्रीमती पद्मा मनहर -2005, श्रीमती नंदनी वर्मा-2010,अरविंद खटकर -2015,श्रीमती वैजन्ती लहरे -2020 वर्तमान में जिला पंचायत सदस्य हैं 2025 में कौन इस अंचल की प्रतिनिधित्व करेंगे यह बात अभी गर्भ में छुपी है ।