जीएसटी ने बिना बिल के पकड़ी गाड़ियां, जांच जारी, स्टेट जीएसटी टीम ने ई-वे बिल को लेकर की कार्रवाई
10 सितंबर। स्टेट जीएसटी विभाग ने तीन गाड़ियों को पकड़ा है जो बिना दस्तावेज के सामान का परिवहन कर रही थी। एक गाड़ी में कबाड़ होने की संभावना है। वहीं एक में राशन सामग्री है जो ओडिशा जा रहा था। 50 हजार रुपए से ज्यादा के सामान का परिवहन एक जिले से दूसरे जिले करने पर भी ई-वे बिल की जरूरत है। यह नियम लागू होने के बाद जीएसटी के अधिकारी ज्यादा व्यस्त हो गए हैं।
सोमवार को जीएसटी टीम ने ट्रक क्रमांक सीजी 13 एआर 3261, सीजी 13 जेड 0479 और मेटाडोर ओआर 16 डी 2024 को पकड़ा है। 3261 ट्रक में कबाड़ लोड मिला। इसमें कोई बिल नहीं मिला। एक अन्य ट्रक 0479 में में स्लैग लोड होने की बात कही जा रही है जो संदिग्ध है। ट्रक में स्लैग लोड करके कहां ले जाया जा रहा था, किसी को पता नहीं। वाकई इस ट्रक में स्लैग लोड है, इस बात में भी संदेह है।
जीएसटी अधिकारियों से पूछा गया तो उन्होंने बिलों की जांच करने की बात कही। इसके अलावा एक मेटाडोर में राशन सामग्री और ड्रायफ्रूट्स लोड मिले। यह गाड़ी भी ओडिशा भेजी जा रही थी। बताया जा रहा है कि यह निरंजन ट्रेडिंग का है जो सुंदरगढ़ ओडिशा जा रहा था। तीनों वाहनों को जब्त कर जांच की जा रही है। ई-वे बिल किसी भी गाड़ी में नहीं मिला है।