
CG.NEWS धान से लदी तेज रफ़्तार मेटाडोर के चपेट में आने से एक युवक की दर्दनाक मौत
सारंगढ़ टाईम्स डीजिटल न्युज / एसटीडी न्युज खैरागढ़.
तेज रफ्तार मेटाडोर की चपेट में आने से एक युवक की आज दर्दनाक मौत हो गई खैरागढ़ में सड़क हादसों से आज दोपहर लगभग 12:15 बजे खैरागढ़ के तुर करी पारा संस्कृति भवन के पास दुर्घटना हुआ जिसमें एक बाइक सवारी युवक की मौके पर ही मौत हो गई हादसा तब हुआ जब दो बाइक आपस में टकराई और दोनों नियंत्रित होगा
सड़क पर गिर गए सड़क पर गिरने से इस वक्त दूसरी ओर से एक धान से लादे मेटाडोर ने अपनी चपेट में ले लिया मेटाडोर की चपेट में आने के कारण युवक की मौके पर मौत हो गए मृत्यु युवक की पहचान फिलहाल अभी तो पहचान नहीं हो पाया है लेकिन जानकारी के मुताबिक वह राजनांदगांव के नजदीक भेड़ीकाला गांव का निवासी था पुलिस ने 100 को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और उसकी पहचान के प्रक्रिया जारी है हादसा के बाद में मेटाडोर चालक मौके से फरार हो गया पुलिस घटना स्तर पर पहुंची और मेटाडोर चालक की तलाश में जुड़ गई