जिला- सारंगढ़ बिलाईगढ़

सरसीवां डाक घर के बचत खाता से 15 लाख रुपए हुए गायब?

सरसीवां डाक घर के बचत खाता से 15 लाख रुपए हुए गायब?

सरसीवां डाक घर के बचत खाता से 15 लाख रुपए हुए गायब?

शिकायत के बाद रुपए जमा किए गए?
संबंधित अधिकारी द्वारा स्टेटमेंट देने किया
आनाकानी?

सारंगढ़ टाईम्स न्यूज/सारंगढ़,
सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के सरसीवां तहसील के डाकघर में बचत खाता मे जमा रकम मे गायब होने का मामला प्रकाश में आया है। खाताधारक के द्वारा पूरे मामले मे स्टेटमेंट मांगने पर भी उसको उपलब्ध नही कराने से पूरा मामला संदिग्ध हो गया है। वही उपभोक्ता के रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर पर 15 लाख रूपये के आहरण के मैसेज आने से पूरा मामला सामने आ पाया। अभी तक उपभोक्ता को डाकघर के कर्मचारी उनके बचत खाता के संबंध मे पूर्ण जानकारी नही दे पाये है।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बीते दिनों सरसीवां नगर के व्यापारी जयंत अग्रवाल उम्र 52 वर्ष पिता बिहारी लाल अग्रवाल के साथ धोखाधड़ी की शिकायतें सामने आई है। उक्त व्यापारी के सरसीवा डाक घर में बचत खाता क्र. 56********79 है, जहां उसने आरडी खाता खुलवा रखा है, जिसका 10/02/2025 को आरडी खाता का 6,50.826 रुपये बचत खाता में जमा करने के लिए जमा और
निकासी पर्ची पर हस्ताक्षर कराया था। आरडी खाता का 6,50,826 रुपये बचत खाते में जमा हुआ था, तब उनके बचत खाता में कुल राशि 15 लाख 85 हजार 237 रूपये था। जिसमे दिनांक 14/02/2025 दिन शुक्रवार को बचत खाता में रजिस्टर मोबाईल न.97******70 में शाम 6:30 मिनट में 15 लाख रुपये निकासी का एसएमएस प्राप्त हुआ। यह एसएमएस देखकर जयंत परेशान होकर तत्काल डाक घर गया और पता साजी करने पर सम्बंधित अधिकारी द्वारा आनाकानी करते हुए यह राशि होल्ड में है बोला गया। यह राशि 1 दिवस में आ जायेगा कहकर गुमराह किया गया। पीड़ित जयंत को सम्बंधित अधिकारी की बातों पर शक हुआ और वे दिनांक 15/02/2025 दिन शनिवार को दोबारा पता करने गया तब अधिकारी नहीं आये थे फिर वे दिनांक 17/02/2025 दिन सोमवार को बैंक पासबुक को प्रिंट कराने गए पर 10/02/2025 तक का प्रिंट किया गया और बैंक स्टेटमेंट मांगने पर भी 10/02/2025 तक दिया गया। जिससे पूर्ण शक हो गया तो पीड़ित ने 6 लाख रूपये निकालने के लिए बोला तो संबंधित अधिकारी द्वारा 15 लाख रूपये तुरंत जमा करके जयंत को 6 लाख रुपये दिया गया ।

पीड़ित ने फिर से इस माह का 01/02/2025 से 17/02/2025 का बैंक स्टेटमेंट माँगा तो पर भी संबंधित अधिकारी के द्वारा 15 लाख रुपए से संबंधित स्टेटमेंट नहीं देकर टालमटोल करते हुए 6 लाख रूपये का ही स्टेटमेंट दिया गया | जिस राशि कि जमा – निकासी का एसएमएस भी प्राप्त नहीं हुआ एसएमएस सर्विस को भी बंद कर दिया गया है । ठगी होने की आशंका पर दुसरे डाक घर से अपना बैंक स्टेटमेंट निकलवाया जिसमे दिनांक 14/02/2025 दिन शुक्रवार को 15 लाख रु रुपये नगद निकाला गया था और दिनांक 17/02/2025 दिन सोमबार 15 लाख रुपये नगद जमा किया गया है। पीड़ित ने बताया कि सम्बंधित अधिकारी द्वारा उनके साथ धोखाधड़ी करते हुए आनाकानी की और 15 लाख रुपये गबन किया जा रहा था। अच्छा हुआ इनके मोबाइल पर समय में एस एम एस से राशि कटने की जानकारी मिल गई अन्यथा उनको भारी भरकम राशि मिलने में परेशानी होती।

जयंत अग्रवाल ने इसकी शिकायत थाना सरसीवां और मुख्य डाक घर रायपुर में की है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक सरसीवां पुलिस जांच में जुटी हुई है वहीं आज दिनांक 04 मार्च को मुख्य डाक घर रायपुर के अधिकारियों की टीम सरसीवां डाक घर जांच पड़ताल के लिए आने वाले हैं। ऐसे ही मामले डाक घर लंबर (जिला महासमुंद) में भी हुआ है जिसकी जांच अधिकारियों द्वारा की जारी है। जांच पड़ताल के बाद पता चलेगा कि खातों से रकम गायब करने में लोकल स्टॉफ का हाथ है या केंद्रीय स्तर पर यह काम हो रहा है। इस संबंध में डाक घर सरसीवां के संबंधित अधिकारी का पक्ष जानने संपर्क किया तो वे अभी अवकाश पर चले गए हैं उनके स्थान पर कोई अन्य अधिकारी कार्यरत हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button