
CG.NEWS साइकिल बेचने से नाराज भाइयों ने युवक को बंधक बनाकर पीटा, मौत के बाद जलाया दिया शव
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले से हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां साइकिल के लिए एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने हत्या करने वाले दो सगे भाइयों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि मृतक ने आरोपी की साइकिल मांगकर ले जाने के बाद बेच दी, जिससे नाराज होकर उसकी हत्या कर दी गई और शव को जलाकर साक्ष्य छुपाने का प्रयास किया गया. यह पूरा मामला बेलगहना चौकी क्षेत्र के सेमरी गांव का है.
जानकारी के मुताबिक, बेलगहना क्षेत्र के जोबापारा सेमरी निवासी महिला बालकुंवर भैना ने बीते 28 फरवरी को रिपोर्ट दर्ज कराई कि 22 फरवरी की रात से उनका बेटा मिलाप सिंह भैना घर नहीं लौटा है. उन्होंने पुलिस को बताया कि गांव का सतबीर यादव उसे घर से बुलाकर ले गया था. पुलिस ने सतबीर यादव और उसके भाई देवनाथ यादव को हिरासत में लेकर पूछताछ की, लेकिन उन्होंने पहले इधर-उधर की बातें कर गुमराह करने की कोशिश की. इसके बाद पुलिस ने ग्रामीणों के बयान, परिस्थितिजन्य साक्ष्यों और घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया. जब ठोस साक्ष्य मिले, तो दोनों भाइयों से कड़ाई से पूछताछ की गई, जिसके बाद वे टूट गए और हत्या कर शव जलाने की बात स्वीकार कर ली.
साइकिल बेचने से नाराज होकर मार डाला
आरोपियों पुलिस को बताया कि मृतक मिलाप सिंह भैना सतबीर यादव से 2 घंटे के लिए उनकी साइकिल मांगकर ले गया था. इस पर 22 फरवरी की रात 10 बजे सतबीर यादव उसे घर से बुलाकर अपने घर लेकर गया. उसके बाद दोनों भाई सतबीर और देवनाथ यादव ने उसकी साइकिल के बारे में पूछताछ की. मृतक ने उनकी साइकिल केंदा निवासी केवल केंवट के पास 1500 रु में बेचकर पैसा खर्च कर देना बताया. इससे नाराज दोनों भाईयों ने उसके दोनों पैर बांधकर लकड़ी के डंडा से पीट पीटकर हत्या कर दी. उसके बाद गांव के अजगरमाडा जंगल के डेम के पास पोखर गड्डे में लकड़ी, गोबर कंडा से आग लगाकर लाश जला दी.
पुलिस ने बरामद किए अवशेष
पुलिस ने घटनास्थल से राख, हड्डी के अवशेष, एक जोड़ी चप्पल, गमछा बरामद किया है. मृतक की मां ने चप्पल, गमछा मृतक के होने की बात बताई. पुलिस आरोपी सतबीर यादव व देवनाथ यादव के खिलाफ धारा 103(1), 238, 61, 3(5) BNS के तहत कार्रवाई कर रही है.