समय पर नहीं भरा स्टेक, तीन राईस मिलों पर कार्रवाई
रायगढ़, राइस मिलरों ने धान उठा लिया है लेकिन चावल जमा करने में देरी कर रहे हैं। कई मिलर ऐसे हैं जिनको स्टेक आवंटन होने के बाद भी समय पर चावल जमा नहीं करते। सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के तीन मिलर्स पर खाद्य विभाग ने कार्रवाई की है। हजारों क्विंटल धान और चावल जब्त किया है।
कस्टम मिलिंग में कई राइस मिलर समय पर काम नहीं कर रहे हैं। स्टेक आवंटन नहीं होने पर शिकायत करते हैं। जब स्टेक मिल जाता है तो 15 दिन में चावल नहीं दे पाते। सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में कई मिलर्स चावल जमा नहीं कर रहे थे। कलेक्टर ने प्रभारी खाद्य अधिकारी चितरंजन सिंह को कार्रवाई का आदेश दिया था। शुक्रवार को खाद्य अधिकारी चितरंजन सिंह, डीएमओ मनोज यादव, तहसीलदार कोमल प्रसाद साहू, खाद्य निरीक्षक तरुण नायक, नीलिमा शर्मा और सुमन श्यामनानी की टीम ने प्रतिभा राइस मिल, बंसल एग्रो बरमकेला और रानी सती राइस मिल बरमकेला में दबिश दी।
प्रतिभा राइस मिल से 6750 क्विं. धान और 225 क्विं. चावल जब्त किया गया। बंसल एग्रो से 18727 क्विं. धान एवं रानी सती राइस मिल से 2098 क्विं. धान जब्त किया गया। जानकारी मिली है कि प्रतिभा राइस मिल संचालक राजेश खुराना ने एफसीआई में चावल देना ही बंद कर दिया था। बंसल एग्रो अभिषेक अग्रवाल ने 47 दिनों में भी एफसीआई का स्टेक पूरा नहीं किया। रानी सती राइस मिल संचालक मनोज अग्रवाल ने 39 दिन में भी एफसीआई का स्टेक पूरा नहीं किया। तीनों के विरुद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7 के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।
15 दिनों में भरना है स्टेक
एफसीआई ने राइस मिलरों को स्टेक के ऑनलाइन आवंटन की प्रक्रिया प्रारंभ की है। स्टेक आवंटन के 15 दिनों में इसे भरना अनिवार्य है अन्यथा पेनाल्टी लगती है। कस्टम मिलिंग भी बाधित होती है। तीनों राइस मिलों में धान ज्यादा मिला है। बताया जा रहा है कि तीनों धान के बड़े व्यापारी भी हैं।