
रायगढ़ में एसीबी की रेड: महिला इंस्पेक्टर 8 हजार की घूस लेते रंगेहाथों गिरफ्तार,
अमर फ्यूल्स पेट्रोल पंप संचालक से मांगे थे 18
हजार
रायगढ़,
सरकारी तंत्र में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए एंटी करप्शन ब्यूरो ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए नापतौल विभाग की महिला निरीक्षक ओलिभा किस्पोट्टा को 8 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया। यह मामला घरघोड़ा तहसील के टेण्डा नवापारा स्थित अमर फ्यूल्स पेट्रोल पंप से जुड़ा है, जहां निरीक्षक ने नापतौल में कथित गड़बड़ी बताकर संचालक अमर अग्रवाल के भाई अंकित अग्रवाल से 18 हजार रुपए की मांग की थी।
शिकायतकर्ता अंकित अग्रवाल के अनुसार, महिला निरीक्षक द्वारा तीन महीने से जरूरी काम को बार-बार टालकर रिश्वत की मांग की जा रही थी। लगातार हो रही परेशानी से तंग आकर उन्होंने ACB से शिकायत की। टीम ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पहले ही जाल बिछा दिया था। पीड़ित द्वारा पहले ही 10 हजार रुपए की राशि दी जा चुकी थी और सोमवार को जब दूसरी किश्त के रूप में 8 हजार रुपए सौंपे जा रहे थे, तभी ACB ने दबिश देकर महिला निरीक्षक को रंगेहाथ पकड़ लिया।
गिरफ्तार निरीक्षक ओलिभा किस्पोट्टा का कार्यालय SECL रोड स्थित मरीन ड्राइव के पास है और वह घरघोड़ा व सारंगढ़ सर्किल की प्रभारी थीं। उनकी गिरफ्तारी से न केवल नापतौल विभाग में बल्कि अन्य सरकारी महकमों में भी हड़कंप मच गया है। गिरफ्तारी के बाद ACB अब पूरे मामले
की जांच में जुट गई है।