
सारंगढ़ जनपद पंचायत के 25 जनपद सदस्यो का निर्वाचन हुआ पूर्ण, अब शह और मात का
खेल शुरू ! भाजपा नेताओ का दावा उनके पास 14 सदस्य सभी जनपद सदस्य अपने निवास से हुए “गायब”?
सारंगढ़ टाईम्स न्यूज/सारंगढ़,
सारंगढ़ जनपद पंचायत मे सभी 25 सीटो पर देररात परिणाम आ गये है और आधी रात को ही जनपद पंचायत के निर्वाचित सदस्यो को उनके निवास से गायब कर दिया गया है। अंचल में भाजपा और कांग्रेस दोनो का दावा है कि उनके पास जनपद सदस्य का बहुमत है। अब देखना है कि अध्यक्ष-उपाध्यक्ष के उम्मीदवार और भाजपा-कांग्रेस के बीच इस प्रतिष्ठापूर्ण चुनाव को कौन जीतेगा? भाजपा अपने साथ 14 जनपद सदस्य होने का दावा कर रही है वही कांग्रेसी भी अपने साथ बहुमत होने का दावा कर रही है। ऐसे मे किसके दावे मे कितना दम है यह तो अध्यक्ष- उपाध्यक्ष के निर्वाचन के दिवस ही ज्ञात होगा।
सारंगढ विकासखंड़ के जनपद पंचायत सारंगढ़ के 24 जनपद सदस्यो का निर्वाचन संपन्न हो गया है। पूर्व मे एक सदस्य के निर्विरोध निर्वाचन होने के बाद शेष्ज्ञ 24 जनपद सदस्यो के लिये 23 फरवरी को मतदान तथा मतगणना पूर्ण हुआ जिसमें निम्न जनपद
सदस्य सारंगढ़ के लिये निर्वाचित हुए है। इसमें क्षेत्र क्र. 1 में मीना घनश्याम टंडन, भदरा, क्षेत्र क्र.2 में हीरा भैरोनाथ जाटवर,कोसीर, क्षेत्र क्र.3 में चंद्रिका चंद्रकुमार श्रीवास,जशपुर क्षेत्र क्र.4 में रजनी चोखलाल पटेल, भेड़वन क्षेत्र क्र. 5 में भीमशंकर पटेल, भेड़वन क्षेत्र क्र.6 से शशि मनोज बसंत, गुडेली क्षेत्र क्र.7 से हेमा विश्वनाथ बसंत,रक्शा क्षेत्र क्र. 8 से सतीश अजय,सुलोनी क्षेत्र क्र.9 से कालीचरण जाटवर, सुलोनी क्षेत्र क्र.10 से सागरतंक वारे, पिंडरी क्षेत्र क्र.11 से राजकुमारी चंद्रकुमार नेताम, गुड़ेली क्षेत्र क्र.12 से अशोक पटेल, मुडपार बड़े, क्षेत्र क्र.13 से कोमल शशि पटेल, गोड़िहारी क्षेत्र क्र.14 से रमा रोहित महिलाने, डुमरडीह क्षेत्र क्र.15 से अंजू ऋषिकेश पटेल, नौरंगपुर क्षेत्र क्र.16 से रुक्मिणी रामचरण पटेल, अमझर क्षेत्र क्र.17 से मुकेश साहू,परसदा बड़े क्षेत्र क्र.18 से मीना रघुनाथ साहू, छिन्द क्षेत्र क्र.19 से ममता राजीव ठाकुर, सारंगढ़ क्षेत्र क्र.20 से सुशीला सीताराम साहू,दानसरा क्षेत्र क्र.21 से प्रतिमा बरिहा,सुअरगुड़ा क्षेत्र क्र.22 से अश्विनी बरिहा, बैगीनडीह, क्षेत्र क्र.23 से पदमिनि धरणीधर पटेल, फरसावानी क्षेत्र क्र. 24 से विजय विक्की पटेल, छातादई क्षेत्र क्र.25 से राजेश सिदार,नरेशनगर है। भाजपा नेताओ का दावा, 14 जनपद सदस्य उनके साथ सारंगढ़ जनपद पंचायत के जनपद सदस्यो को लेकर चल रहे उठापटक के बीच भाजपा नेताओ ने दावा किया है कि जनपद पंचायत सारंगढ़ के चुनाव मे उनके कुल 14 जनपद सदस्य चुनाव जीतकर आये है। तथा उनके पास अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के लिये पर्याप्त संख्या बल बहुमत हो गया है।वैसे तो विकासखंड के जीते हुए सभी 25 जनपद सदस्य अभी लापता हो गये है और सभी के मोबाईल भी स्वीच आफ हो गये है। किन्तु जनपद सदस्य कांग्रेस के खेमे मे गये है अथवा भाजपा के खेमे में गये है इसको लेकर कयासो का दौर चल रहा है। वही भाजपा नेताओ ने दावा किया है कि उनके पास 14 जनपद सदस्य है तथा जनपद पंचायत सारंगढ़ मे उनकी सरकार बन रही है।