
बिना बताए घर से 4 वर्षीय बालक तालाब में नहाने गया गहरे पानी में जाने से डूबकर हुई मौत….
जांजगीर चांपा अकलतरा के ग्राम खोड़ में एक चार वर्षीय बालक की मौत तालाब में डूब कर हो गई बताया जा रहा है कि वरुण बैरेट नामक 4 वर्षीय बालक अपने गांव के तालाब में बिना बताए नहाने चला गया और तालाब में नहाने उतर गया नहाते हुए वह गहराई में चला गया और डूबने लगा लोगों ने देखा और उसे पानी से निकाला और अकलतरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले आए जहां डॉक्टर ने बच्चों को मृत्यु घोषित कर इस मामले की सूचना अकलतरा पुलिस में दी गई और बच्चे की तलाश का पोस्टमार्टम कराया गया और बच्चे का शॉप परिजन को अंतिम संस्कार के लिए शॉप दिया गया
सबके चाहते वरुण के समय मौत से गांव में शोक की लहर दौड़ गई है और उसके माता-पिता का रो-रो कर बुरा हाल है जब वरुण का सुगंध पहुंचा तब गांव में हर किसी के आंखें नाम थी बालक अरुण की मौत और उसके माता-पिता का रुदन देखकर अकलतरा पुलिस स्टाफ की आंखें भी नाम हो गई इस दुर्घटना में गांव में पूरा मातम छाया हुआ है