जिला- सारंगढ़ बिलाईगढ़

 SARANGARH NEWS बावन परियो के साथ रंगरेलिया मना रहे आधा दर्जन जुआड़ी आये पुलिस की सपड़ में, 48 सौ रूपये नगद भी हुआ बरामद,

 SARANGARH NEWS बावन परियो के साथ रंगरेलिया मना रहे आधा दर्जन जुआड़ी आये पुलिस की सपड़ में, 48 सौ रूपये नगद भी हुआ बरामद,

 SARANGARH NEWS बावन परियो के साथ रंगरेलिया मना रहे आधा दर्जन जुआड़ी आये पुलिस की सपड़ में, 48 सौ रूपये नगद भी हुआ बरामद,

सारंगढ़ टाईम्स न्यूज/सारंगढ़,
सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिला के सिटी कोतवाली पुलिस सारंगढ़ ने शहर से लगे कुटेला नहर के पास ताशपत्ती के माध्यम से जुआ खेल रहे आधा दर्जन से अधिक जुआड़ियो को 48 सौ रूपये के साथ गिरफ्तार किया है। सभी जुआड़ियो के खिलाफ जुआ एक्ट 3(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सिटी कोतवाली पुलिस सारंगढ़ को मुखबीर के जरिये सूचना मिला कि सूचना मिला कि ग्राम कुटेला नहर पार के पास कुछ जुआडियान ताश के 52 पत्ती से काट पत्ती नामक जुआ खेल रहे है कि सूचना पर हमराह स्टाफ मौका घटना स्थल ग्राम कुटेला नहर पार के पास पहूंचकर देखा तो कुछ जुआडियान 52 पत्ती ताश से काट पत्ती नामक हारजीत का दाव लगाकर जुआ खेल रहे थे, जो पुलिस को देखकर भाग गये मौके पर पकडे गये जुआडियान 1. राजकुमार आदित्य पिता शिव प्रसाद आदित्य उम्र 22 वर्ष साकिन सरसींवा के फड से 600 रू पास से 300 रू 2. अमरीका बनज पिता मानसराम बनज उम्र 52 वर्ष साकिन कोसीर थाना कोसीर के फड से 750 रू पास से 450 रू 3. लेखकुमार भारद्वाज पिता जयलाल भारद्वाज उम्र 35 वर्ष साकिन लेन्ध्रा छोटे के फड से 620 रू पास से 380 रू 4. हीरालाल रात्रे पिता पुरनलाल रात्रे उम्र 26 वर्ष साकिन गांडापाली थाना

सरसींवा के फड से 250 रू पास से 150 रू 5. रामकुमार महिलागें पिता गोपाल महिलागे उम्र 45 वर्ष साकिन जिल्दी थाना सारंगढ के फड से 330 रू पास से 270 रू 6. योगेन्द्र कुमार धिरही पिता मनोहर धिरही उम्र 33 वर्ष साकिन डौकीजोर थाना कोसीर के फड से 360 रू पास से 340 रू जुमला 4800 रूपये एवं 52 पत्ती ताश किमती 10 रू तथा प्लास्टीक बोरी का फट्टी 01 नग 02 रूपये
कुल जुमला 4812 को समक्ष गवाहन के जप्त कर कब्जा पुलिस मे लिया गया। एवं आरोपियो का कृत्य अपराध धारा 3(2) छ.ग. जुआ परिषेध अधिनियम 2022 का पाये जाने से मौके पर मुताबिक गिरप्तारी पत्रक के गिरफ्तार किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button